Sat. Apr 20th, 2024
    गौरी लंकेश का अंतिम संस्कार

    वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की सनसनीखेज हत्या के बाद उन्हें राज्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। इस दौरान कर्णाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने एक विशेष टीम को जांच के लिए कहा है।

    मंगलवार रात गौरी लंकेश की उनके घर में हत्या कर दी गयी। इसके बाद देशभर में इसके खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है। गौरी लंकेश पेशे से एक पत्रकार थी और हिन्दू राष्ट्रवाद के खिलाफ अपने विचार रखती थी। गौरी की हत्या के बाद देशभर में लोग मीडिया की आज़ादी पर भी सवाल उठा रहे हैं।

    कर्णाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसपर भारी शौक जताते हुए कहा कि जल्द ही गौरी के हत्यारों का खुलासा होगा। सिद्धारमैया ने बताया, ‘यह एक सोची समझी हत्या है। मैंने इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है जिसके लीडर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल होंगे।’

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि गौरी उनसे पिछले सप्ताह ही मिली थी लेकिन उन्होंने किसी तरह के खतरे का जिक्र नहीं किया था।

    सिद्धारमैया ने बताया कि वे खुद कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक हत्यारा हेलमेट पहन कर गौरी की तरफ बढ़ा जिस समय वे अपने घर में प्रवेश कर रही थी। हत्यारे ने उनके पास जाकर उनके सर और छाती में गोलिया चला दी जिससे वे मौके पर ही गिर पड़ी।

    गौरी की हत्या के बाद पुरे देश में लोग इसकी निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब भी कोई सच्चाई के खिलाड़ लड़ता है, उसका मुँह बंद कर दिया जाता है। ऐसे में मीडिया को डरकर काम करना पड़ रहा है। दिल्ली,बैंगलोर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चीनी, लखनऊ, पटना समेत देश के सभी बड़े शहरों में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

    गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत का कहंना है कि पुलिस जल्द ही हत्यारों को पकड़ लेगी। उन्होंने कहा कि गौरी के मोबाइल से पुलिस को जरूरी सबूत मिल सकते हैं।

    इससे पहले दक्षिण पंथ के खिलाफ आवाज उठाने वाले तीन पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। इनमे महाराष्ट्र के नरेंद्र दाभोलकर, गोविन्द पनसारे और कर्णाटक के कलबुर्गी शामिल हैं। गौरी की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने इन चारों हत्या को जोड़ दिया है।

    इस घटना का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी का कहना है, ‘जो भी भाजपा या आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे चुप कर दिया जाता है, या मार दिया जाता है।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के मुख्यमंत्रीसिद्धारमैया को जल्द इसकी जांच करने को कहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।