Sat. May 25th, 2024
    shooting range

    मोहाली, 4 जून (आईएएनएस)| पंजाब सरकार यहां फेज-6 में 8.18 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज बनाने जा रही है। यह शूटिंग रेंज अगले साल 31 मार्च तक निशानेबाजों को सौंप दी जाएगी।

    राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी और कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार को इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज की आधारशिला रखी।

    राणा सोढी ने इस अवसर पर कहा, “मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेल का स्तर ऊंचा उठाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। पटियाला में खेल यूनिवर्सिटी बनाने के अलावा राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।”

    उन्होंने कहा कि मोहाली में जहां पहले ही शूटिंग रेंज चल रही है वहीं नई 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज बनाई जा रही है जो ओलंपिक स्तर की होगी। उन्होंने कहा कि यह रेंज 80 टारगेट चिन्ह वाली दो मंजिला वातानुकुलित और इलेक्ट्रांनिक स्कोर वाली होगी।

    खेल मंत्री ने साथ ही बताया कि राज्य में इस समय पर 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत के परियोजनाओं का निर्माण चल रहा है, जिनमें हॉकी ऐस्टोटर्फ, एथलेटिक्स ट्रैक और मल्टीपर्पज इंडोर हॉल शामिल हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *