Fri. May 10th, 2024
    मोहम्मद नबी

    अलग-अलग लोगों के लिए अलग स्ट्रोक्स। अगर क्रिस मोरिस विकेट लेने में विश्वास रखते है तो वही मोहम्मद नबी डॉट गेंद फेंक कर दबाव बनाने की कोशिश करते है।

    सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफ-स्पिनर अपना दूसरे सफल आईपीएल का आनंद ले रहे है क्योकि अब तक खेले दो मैचो में उनकी गेंदबाजी चरम सीमा पर है। और गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा क्योंकि उन्होने अपने 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दो मैचो में ऑफ स्पिनर के नाम अब 6 विकेट है।

    हाथ में गेंद के साथ उनकी रणनीति बड़ी ही आसान है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन्होने कहा, ” मैं बल्लेबाज को पढ़ने की कोशिश करता हूं। यह जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है कि बल्लेबाज क्या करना चाहता है। अगर बल्लेबाज हिट करने की सोच रहा है तो आपको उसके अनुसार गेंदबाजी करने की जरुरत नही है जिसके लिए वह इंतजार कर रहा है। स्थितियां भी देखनी पड़ती है। अगर पिच में स्विंग है, तो आपको अपनी गेंद ज्यादा स्विंग करने की जरुरत नही है, क्योंकि गेंद फिर भी घुमेगी।”

    नबी अक्सर अफगानिस्तान और सनराइजर्स टीम के साथी राशिद खान के साथ क्रिकेट पर चर्चा करते हैं। उन्होने खुलासा किया कि वह किस बारे में चर्चा करते है, नबी ने कहा, ” कभी-कभी राशिद खान द्वारा गेंदबाजी में विविधताएं नही होती है। कभी-कभी कोई बहुत मैच खेलता है तो वह अपनी विविधताओं पर ध्यान देना बंद कर देता है। हम राष्ट्रीय टीम में एक साथ खेलते है, कभी-कभी हम बात करते है कि बल्लेबाज क्या करने वाला, जब हम फिल्डिंग करते है। अगर आप कई सारी डॉट गेंद फेंक देते है तो बल्लेबाज खुद गलती करेगा। यदि आप विकेट के बाद दौड़ते हैं, तो आप उन्हें नहीं जीतेंगे, और आप रन के लिए प्रभावित होंगे। तो, ये मुख्य रूप से चर्चाएं हैं – क्षेत्ररक्षण की स्थिति, ताकि बल्लेबाजों को आसानी से सिंगल ना मिले।”

    ” राशिद एक लेग स्पिनर के रूप में दूसरे स्पिनरो से अलग है, वह हवा में तेज गेंद करते है और उनकी रहस्मयी गेंद को बल्लेबाज पढ़ नही पाते है। बल्लेबाज स्ट्राइक पर रहने की कोशिश करता है और वह तभी गलती कर जाता है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *