भारतीय दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिये उन सभी लोगों पर निशाना साधा है जो धर्म के नाम पर हिंसा फैलाते हैं। कैफ ने लिखा कि अगर हम खून पर किसी का धर्म लिख देंगे, तो क्या वह खून बदल जाएगा? उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है।
So true ! End #KaunJaatHo pic.twitter.com/0mP4JRmEtj
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 17, 2017
जाहिर है कुछ दिन पहले अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था जिसमे 7 लोगों की जान चली गयी थी। इसके बाद देश में मुस्लिम समाज के खिलाफ काफी कुछ कहा गया था। कुछ लोगों ने तो मुस्लिमों की हज यात्रा को रोकने का प्रस्ताव भी किया। ऐसे में इन सबसे परेशान होकर मोहम्मद कैफ ने एक फोटो ट्वीट की जिसमे लिखा था, ‘लगा दो जाति का लेबल लहू पर भी, देखते हैं कितने लोग लेने से मना करते हैं।’
There you go-
The best among you is the one who doesn't harm others with his tongue and hands – Prophet Muhammad. pic.twitter.com/chHtLihNon— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 9, 2017
मोहम्मद कैफ के इस बयान को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इससे पहले कैफ ने बंगाल में हुई हिंसा से सम्बंधित भी एक पोस्ट लिखी थी जिसमे उन्होंने कहा था कि, ‘मोहम्मद साहब को किसी की फेसबुक पोस्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो फिर हम इंसानों को क्यों पड़ रहा है।’ उनकी उस पोस्ट को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
Prophet Sahab is too great to b defended against a FB post.Damaging property worth crores&violence is absolutely against his teachings.Shame
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 6, 2017
इसके अलावा भी कैफ ने काफी सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय दी है। हाल ही में मोहम्मद शमी द्वारा अपनी तस्वीर शेयर किये जाने पर मचे बवाल पर भी कैफ ने उनका समर्थन किया था।