Thu. May 2nd, 2024
    नरेन्द्र मोदी

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में आयोजित फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करते हुए भारत में डिजिटल ट्रांसक्शन में वृद्धि को लेकर कहा कि 1.3 बिलियन लोगों के लिए वित्तीय समावेश अब एक सच्चाई बनने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट दुनिया की संभावनाओं तक पहुँचने का मार्ग है। उन्होंने कहा कि फिनटेक इनोवेशन और एंटरप्राइज का भारत मे विस्तार हुआ है।

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत मे फिनटेक और इंडस्ट्री का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि फिनटेक कंपनी और स्टार्टअप कर लिए भारत एक सर्वोपरी गंतव्य है।

    उन्होंने कहा कि भारत एक विविध परिस्थितियों और चुनौतियों वाला राष्ट्र है और हमारा समाधान भी विविध होगा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधार और मोबाइल के माध्यम से भारत सरकार ने जान धन योजना की शुरुआत की और तीन वर्षों में 330 मिलियन नए बैंक खाते खुलवाए थे। उन्होंने कहा साल 2014 से पूर्व 50 प्रतिशत से कम लोगो के ही खाते खुले हुए थे।

    उन्होंने कहा कि भारत मे आज करोड़ों लोगों की पहचान बायोमेट्रिक है, करोड़ों बैंक खाते है और करोड़ों लोगों के पास मोबाइल है। भारत आज विश्व का सबसे बड़ा पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर उभर रहा है। फिनटेक फेस्टिवल को पीएम मोदी ने विश्वास का जश्न बताया था।

    नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे पूर्व कभी भारत को इतनो संभावनाओं को असल मे मौके और समृद्धि में बदलने का तरीका नहीं मिला था। विश्व को अधिक मानवीय और अमीर गरीब के मध्य समानता का मौका मिला है।

    सिंगापुर में आयोजित फिनटेक फेस्टिवल को टेक्नोलॉजी की दुनिया का सबसे विशाल जश्न माना जाता है। साल 2017 में इस जश्न में 100 देशों से 30000 से अधिक भागीदार सम्मिलित हुए थे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर गए हैं इस दौरान वह ईस्ट एशिया समिट, आसियान- भारत अनौपचारिक बैठक के साथ ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स के साथ मुलाकात करेंगे।

    सिंगापुर के प्रधानमंत्री से भी की मुलाकात

    मोदी सिंगापुर प्रधानमंत्री के साथ
    स्त्रोत: आल इंडिया रेडियो

    नरेन्द्र मोदी नें यहाँ सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिन लूँग से भी मुलाकात की। नरेन्द्र मोदी नें ट्वीट करके कहा कि उन्होनें सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ भारत-सिंगापुर संबंधों के बारे में बातचीत की है।

    इसके अलावा दोनों नेताओं नें दक्षिण एशिया क्षेत्र में शान्ति बहाल करने पर प्रतिबद्धता जताई।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *