Wed. Jan 1st, 2025
    modi government schemes

    मित्रों यू तो सरकार द्वारा समय समय पर कई योजनाओं लागू की जाती हैं मगर जन जन के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कार्यकाल में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई थी जो मोदी योजना के नाम से जानी जाती हैं । इन में से कई योजनाओं से करोड़ो भारतीयों को फायदा मिला । आज हम उन्ही 10 मोदी योजनाओं के बारे में जानने वाले हैं तो चलिए नजर डालते हैं।

    1. जनधन योजना (Jandhan Yojna)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 27 अगस्त 2014 को इस योजना को शुरू किआ गया । यह योजना आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं जिससे उनमे बचत की भावना अकुंरित हो सके और साथ ही उनमें भविष्य की सुरक्षा का भाव भी जागे ।

    इस योजना के अंतर्गत सभी राष्ट्रीय कृत बैंको में जीरो बैलेंस पर खाते खोले गये और इन खातों में दस हजार तक की लेन देन की जा सकती हैं । यही नहीं  इस योजना के तहत खोले गये खातों पर Rupay डेबिट कार्ड की शुरुआत की गई जिसे आम आदमी को राहत मिली है । यह योजना एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम हैं । इस कार्यक्रम के शुरु होने कै पहले दिन ही 150 करोड बैंक खाते खोले गए थें ।

    2. मेक ईन इंडिया (Make in India)

    मूलरूप से यह एक नारा हैं  जो प्रधानमंत्री ने दिया हैं । मोदी जी ने 25 सितंबर  2014  को दिल्ली के विज्ञान भवन में मेक इन इंडिया अभियान की शुरुआत की थी । इस योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन एवं कौशल विकास करना है ।

    मेक इन इंडिया के फायदे

    • मेक इन इंडिया अभियान की मदद से कई बेरोजगार नौजवानो को रोजगार मिल रहा हैं! और इसी वजह से देश का विकास हो रहा हैं!
    • इससे देशकी अर्थव्यवस्था सुधार आयेगा और विकास होगा ।
    • इस योजना के तहत सभी बडी अंतराष्ट्रीय तथा भारतीय कंपनियों को एक मंच पर लाना ।
    • इस अभियान की मदत से हम अपने देश को अन्य सभी विकसित देशों की सुची में पायेंगे ।
    • ये अभियान पुरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन हैं और सरकार ने ऐसे 25 सेक्टरो की पहचान की हैं जिनमें ग्लोबल लिडर बनने की क्षमता हैं। जैसे निर्माण, ऑटोमोबाइल, रक्षा निर्माण, रसायन, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रिकल मशीन एवं प्रणालिया आदि।

    3. स्वच्छ भारत अभियान (Swacha Bharat Abhiyan)

    प्रधानमंत्री ने 24 सितंबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को मंजुरी दी थी! जो पिछली सरकार द्वारा शुरु किए गए”निर्मल भारत कार्यक्रम “का संशोधित रुप हैं । इस योजना तहत हर परिवार को 12000 रुपये शौचालय निर्माण पर दिये जाते हैं । यह राशि सभी छोटे एवं सीमांत किसान, भूमिहीन एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवारों को दी जाती हैं । इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपनी ग्राम पंचायत कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं ।

    वर्ष 2022 तक चलने वाला यह अभियान एक राष्ट्रीय स्वच्छता मुहिम हैं जिसे भारत सरकार द्वारा स्थापित किया । इसका उद्देश सफाई व्यवस्था की समस्या का निष्कासन करना हैं । साथ ही भारत में बेहतर प्रबंधन करना हैं ।

    4. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojna)

    mudraloan

    प्रधानमंत्री मोदी ने योजना की शुरुआत 8अप्रैल 2015 को की थी इसके तहत मुद्रा बैंक छोटे उद्योगो को 10 लाख  तक का क्रेडिट देती हैं!  और माइक्रो फाइनेंस  इस्टिट्युशन के लिए रेगुलेटरी बाँडी की तरह काम करती हैं ।  इस योजना लक्ष्य छोटे कारोबार का बढावा देना हैं इसके तहत लघु उधोग को शुरू करने एवं अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बैंको द्वारा न्यूनतम दरों पर ऋण मुहैया कराया जाता हैं ।

    यह लोन 3 प्रकार का होता है,

    • शिशू में 50 हजार तक का लोन
    • किशोर में 50 हजार  से 5लाख तक का लोन
    • युवाओं कों  5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता हैं ।
      अधिक जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र की नजदीकी बैंक से सम्पर्क कर के परामर्श लें सकते हैं ।

    5. बेटी बचाओ बेटी पढाओ (Beti Bachao Beti Padhao)

    220px-Beti_Bachao_Beti_Padhao

    प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानिपत से  बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की शुरुआत की थी । ये योजना महिला एवं बालविकास मंत्रालय स्वास्थ मंत्रालय और परिवार कल्याण  मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की एक संयुक्त  पहल हैं ।

    इस योजना के उद्देशय
    1। बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढाना
    2। भेदभाव पूर्ण लिंग चुनाव की प्रक्रिया का खात्मा करना।
    3। लिंग आधारित भ्रुण हत्या की रोकथाम करना!
    4। लडकियो की शिक्षा और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना ।
    100 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि के साथ ये योजना देशभर के 100 जिलों में शुरु की गई ।

    6. डिजीटल इंडिया (Digital India)

    ये योजना प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजनाओ मे से एक हैं । इस योजना की शुरुआत 21 अगस्त 2014 को हुई ।

    इस योजना के प्रमुख कार्य
    1। हर नागरिक  को इस योजना से रुबरु करना ।
    2। नागरिक की मांग पर शासन और सेवाए प्रदान करना ।
    3। हर नागरिक को डिजीटल शक्ति प्रदान करना ।
    इस योजनाओं से रोजगार के अवसर
    कौशल विकास कार्यक्रम  को इससे जोडकर कंपनिया कार्यप्रणाली के नुसार ग्रामीणो को प्रशिक्षण दिया गया जिससे रोजगार में मदद मिलेगी । डिजीटल भारत के 3 मुख्य घटक

    1। डिजीटल बुनियादी सुविधाएं
    2। डिजीटल साक्षरता
    3। सेवाओं का डिजीटल वितरण
    इस योजना से  कामकाज में तेजी और पारदर्शकता आयेगी । सरकार ई-गवर्नेस और ई- क्रांति के जरिए तकनिकी के माध्यम से जनता के कामकाज का जल्द से जल्द विस्तार करना चाहती हैं ।

    7. सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Aadarsh Desh Gram Yojna)

    मोदी जी ने 11  अक्टुंबर 2014 को इस योजना की शुरुआत की थी ।
    योजना में 3 बातों पर जोर हैं ।
    1। यह मांग पर आधारित हो ।
    2। समाज द्वारा प्रेरित हो ।
    3। इसमें जनता की भागीदारी हो ।
    इस योजना में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सार्वजनिक सेवाओं के सुधार पर जोर दिया जाता हैं । सभी सांसदो से अपील है कि वे 2016 तक अपने संसदीय क्षेत्र में एक आदर्श  गाव,एवं 2019 तक 2 और गाव तैयार करे ।

    8. प्रधानमंत्री उज्ज्वलआ योजना (Pradhan mantri Ujjawala Yojna)

    इस योजना का आरंभ 1 मई 2016 को युपी के बलिया से किया गया । इस योजना के तहत 3 करोड BPL परिवारो एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया गया ।

    आवेदन प्रक्रिया

    इस योजना में रसोई गैस प्राप्त करने के लिए आवेदन करना बहुत आसान हैं । इसके लिए बस आपके पास BPL, कार्ड होना आवश्यक हैं । यह योजना सभी sc/st परिवारों पर लागू हैं । आप अपने आवेदन पत्र में सभी जानकारी जैसे बैंक पास बुक प्रति, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड की प्रति सलग्न करके अपने नजदीकी गैस वितरण केंद्र पर जमा करवाना होगा । इस योजना के अंर्तगत योग्यताधारी को एक गैस सिलेंडर निशुल्क दिया जाता हैं ।

    9. स्टार्ट अप योजना (Start Up Yojna)

    इस योजना की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 की हुई! जिसका बारे में मोदी ने 15 अगस्त 2015  को अपने भाषण में कहा था । इस योजना में छोटे उद्योज को को प्रोत्साहन दिया गया हैं । जिसके लिए सरकार ने एक प्रारूप बनाया जो इस प्रकार है :-,

    1। रोजगार के अवसर
    लेटेस्ट नैस काँम स्टार्ट अप 2015 रिपोर्ट के अनुसार ये योजना के जरिए 2014-2020 तक 65,000 नयी नोकरिया लायी जा रही हैं!  उम्मीद यही हैं की यह आकडा बढेगा ।
    इससे देश में रोजगार बढेगा । योजना के अतर्गत 10 लाख रुपये की शुरुआती धन राशी के साथ भारतीय लघू उद्योग विकास बैंक के माध्यम से फिर से वित्त सुविधा दी गई ।

    10. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Beema Yojna)

    इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गईथी । इसमें 18-70  साल की उम्र के नागरिक की दुर्घटनावश मृत्यू या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 1 लाख का बीमा कवर हैं!

    इस योजना का आवेदन पत्र फाइनेशल सर्विसेज विभाग की वेबसाईट से आवेदन फाँर्म भर सकते हैं । यह आवेदन पत्र मराठी, हिंदी, कन्नड, बांग्ला, तेलुगू, गुजराती, ओडिया, अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं । जिस बैंक का खाता हैं वहा जाकर ये फाँर्म जमा करदें। प्रिमियम के लिए आपको बैंक फाँर्म में यह स्वीकृती देनी होगी कि आपके खाते सें प्रिमियम राशि स्वत् ही काट ली जाए । साथ में यह भी आवश्यक हैं कि बैंक खाते में न्यूनतम राशि रखे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    One thought on “मोदी सरकार द्वारा चलाई गयी टॉप 10 योजनाएं”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *