Wed. Jan 22nd, 2025
    narendr modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने निर्वाचित क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करने का साथ-साथ 2,900 करोड़ की नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

    इसके अलावा पीएम मोदी संत रविदास जंयती के अवसर पर उनके मंदिर का दौरा भी करेंगे। वहां वे रविदास जन्मस्थली विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के तहत एक द्रष्टा की मूर्ति, एक पार्क व एक लंगर हॉल का निर्माण किया जाएगा।

    सूत्रों के मुताबिक मोदी मंगलवार को सुबह 9 बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पहुंचेंगे। वहां से वे डीजल लोकोमोटि्व वर्क्स की ओर जाऐगें। वहां से वे संत रविदास के जन्म अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जाऐंगे।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए आस-पास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *