Fri. Apr 19th, 2024
    akhilesh_yadav

    समाजवादी नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अशिलेश यादव ने केंद्र सरकार को एक बार फिर कटघरे में लिया है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि, “सरकार को बुलेट ट्रेन से पहले सरहद के जवानों को बुलेट प्रुफ जैकेट देने के बारे में सोचना चाहिए।”

    यह बातें उन्होंने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कही। इस बयान के जरिए सपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए बुलेट परियोजना की ओर संकेत किया। कहा सरकार जितनी महत्वकांक्षा बुलेट ट्रेन के लिए दिखा रही है, उतना जवानों के लिए क्यों नहीं दिखा रही।

    अखिलेश यादव ने कहा कि हाल में हुए पुलवामा हमले में 40 जवानों की जान गई, कम से कम इसके बाद तो सरकार को जग जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने केंद्र की सुरक्षा नीतियों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार को सीमा पर रखवाली व शांति के लिए कुछ कठोर करना होगा।

    अखिलेश यादव ने कहा कि, “जवानों की जान राजनीति से कहीं ज्यादा कीमती है। हमें ध्यान देना चाहिए कि हमारे खुफिया विभाग क्यों विफल हो रहे हैं। इस क्षेत्र में सरकार को दूरदर्शी व्यवस्था करनी चाहिए।”

    इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें 2016 में उरी हमले और पिछले पुलवामा हमले में एक जांच का संचालन करने के लिए सेना, खुफिया विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ एक सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में केंद्र सरकार से निर्देश लेने की मांग की गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *