Mon. Dec 23rd, 2024
    तेज़ प्रताप यादव

    वह कहते है ना उतना ही बोलो जितना आवयशक हो और वैसे भी किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि “इतना कभी न बोलो की लोग कहें चुप, और कभी ऐसी जगहा न बैठो की लोग कहें उठ” और लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने तो ऐसी बात कही भी है, और ऐसी जगह गए भी है। आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी पर दिए विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ अब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हो गई है, जो भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा दिल्‍ली के संसद मार्ग पुलिस स्‍टेशन में कराई गई है।

    आपको बता दें आखिर यह मामला इतना आगे तक पंहुचा कैसे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा कम करने पर उनके बड़े बेटे तेज़ प्रताप यादव इतना भड़क गए की एक मीडिया चैनल को बयान देते हुए यह तक कह गए कि “जाहिर सी बात है हम सबका आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना लगा रहता है, लालू जी भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को कम करना हत्या कराने की साजिश है, हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, और नरेन्द्र मोदी जी की तो हम खाल उधड़वा देंगे”

    और उनका यह हाल तो तब है जब अभी तक सुशिल मोदी वाला मामला शांत भी नहीं हुआ है, नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलने से पहले वह बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशिल मोदी पर आपत्तिजनक बयान दें चुके है जिसमें उन्होंने एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था कि “हम सुशिल मोदी को घर में घुस के मारेंगे”

    आपको बता दें इससे पहले तेज प्रताप लालू की सुरक्षा घटाए जाने के मुद्दे पर ट्वीट भी कर चूके है, “माननीय श्री लालू प्रसाद यादव जी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, केन्द्र की गन्दी राजनीति, उनकी हत्या कराने की साजिश, भगवान न करे लेकिन अगर आदरणीय लालू जी को एक खरोच भी आई तो इसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार होंगे”।