गुजरात बीजेपी उम्मीदवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सदस्यों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के राज्यसभा में आने से उनके मौज-मस्ती के दिन खतम हो गए हैं। यह चेतावनी ऐसे समय पर आयी है जब सदन में मौजूद ना होने की वजह से भाजपा पार्टी की आलोचना हो रही थी। हुआ यह कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के सदस्यों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर संसद में अपना एक बिल पास करवा लिया। भाजपा के कम संसद होने की वजह से इस बिल पर कोई बहस नहीं हुई।

नरेंद्र मोदी ने ऊपरी सदन में मौजूद सांसदों पर शिकंजा कस्ते हुए उन्हें संसद में हमेशा मौजूद रहने के लिए कहा है। मोदी ने यह भी कहा है कि अमित शाह के आने से सदन में भाजपा की छवि सुधरेगी। पार्टी के सदस्यों ने अमित शाह को एक सख्त नेता बताया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को राज्यसभा में चुने जाने पर और पार्टी के अध्यक्ष पद पर तीन साल पुरे करने पर बधाई दी थी।

अमित शाह के राज्यसभा में चुने जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। शाह के मुताबिक दोनों सदनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को मेहनत और लगन से काम करना होगा और पार्टी को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाना होगा।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।