मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत ने अपने दोनों ओपनरों- केएल राहुल और मुरली विजय को बाहर कर दिया है। उनके स्थान पर, टीम में मयंक अग्रवाल को जगह दी गई है, जो कर्नाटक के बल्लेबाज है। उनके साथ तीसरे टेस्ट मैच में हनुमा विहारी से ओपनिंग करवायी जा सकती है, जो की इससे पहले दो टेस्ट मैचो में मिडल-ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आए थे।
इसी के साथ भारतीय टीम ने उमेश यादव को भी तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नही दी है, उनके बदले रविंद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है। जडेजा का यह विदेशी सरजमीं पर साल का दूसरा टेस्ट मैच होगा।
तीसरे टेस्ट के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह
मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 295वें खिलाड़ी बनेंगे। वह भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय में खेलेंगे जहा पर उनके दो ओपनर पहले दो टेस्ट मैच में रन नही बना पाए और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाह पहले ही इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए है, तो यह मयंक अग्रवाल के लिए सुर्खिया बटौरने का सही समय है अगर वह अच्छा प्रदर्शन कर पाते है तो टीम में एक ओपनर की जगह और बढ़ जाएगी।
मुरली विजय ने उप-महाद्वीप में इस साल सात टेस्ट मैच खेले है, लेकिन वह अभी तक एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नही हो पाए है, इसलिए उनको इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचो में भी बीच में टीम से बाहर कर दिया गया था। वही उनके साथ केएल राहुल की बात करे तो- वह भी रन बनाने में सफल नही हो पाए। उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे और अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह दी गई थी। लेकिन उन्होने इंग्लैंड में पांच मैचो में एक शतक लगाया था तो वही अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार इनिंग में उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रन है।
भारतीय टीम ने लेकिन अब मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए दो नए ओपनर ढूंढ लिए है, जिसमें से हनुमा विहारी एक होंगे जो की अभी तक छठे नंबर पर खेलते नजर आए है, अब उनको सालामी बल्लेबाज के रुप में खेलना होगा और जिम्मेदारी उठानी होगी।