ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच ने गुरुवार को कहा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच प्रत्याशित रूप से जल्दी खराब हो रही है और भारत की धीमी पारी के बावजूद इस पिच में तीनो परिणाम संभव है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 169 ओवर खेलकर 443 रन बनाए थे। वही दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का 8 रनो के स्कोर तक कोई विकेट आउट नही हुआ था।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद फिंच ने कहा, ” यह आपका पारंपरिक ऑस्ट्रेलियाई विकेट नही है जहा आपको पूरे दिन तीन स्लीप और एक गली की जरूरत होती है जैसी की यहा पर गेंद पर्थ की तरह स्विंग और उछाल नही खा रही है। विकेट के पिछे बहुत सारे खिलाड़ी आउट हुए है। इस तरह की पिचो पर मुझे लगता है कि आप अपने गेमप्लान को अनुकुलित करने के लिए मिल गए है और विकेट चाहे जो भी हो, आपको अपनी योजनाओं को अनुकूलित करने और बदलने के लिए पर्याप्त होना चाहिए।”
चतेश्वर पुजारा की एक शानदार सेंचुरी और विराट कोहली के 82 रन की बदौलत टीम ने इस मैच में दूसरे दिन तक अच्छा नियंत्रण बना रखा है। फिंच ने कहा, ” यह विकेट उससे भी ज्यादा खराब हो रही है जितना हमने सोचा था। अभी भी हम मैच में वापसी कर सकते है अगर हम दूसरी इनिंग में अच्छी गेंदबाजी करते है तो।
” मुझे लगता है अभी भी इस मैच में तीनो परिणाम आने के पूरे 100 प्रतिशत मौके है, या तो भारत की जीत, या ऑस्ट्रेलिया की जीत या ड्रॉ।” फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजो की भी प्रशंसा की क्योकि टीम के गेंदबाजो ने पहले दो दिन के छह सेशन में गेंदबाजी की थी और उन्होने पेट कमिंस की गेंदबाजी की भी अलग से प्रशंसा की थी जिन्होने पहली इनिंग में 72 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
फिंच ने विराट कोहली की पारी घोषित करने के ऊपर कहा, ” मैं उनके इस निर्णय से बिलकुल भी अचंभित नही था और उन्होने कहा अगर उनकी जगह कोई और टीम होती तो वह भी यही निर्णय करती।”