Wed. Apr 24th, 2024
    टिम पैन, ऋषभ पंत

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पैन ने टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भी स्लेजिंग को जारी रखा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन टिम पैन के निशाने में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए।

    पैन को स्टंप माइकरोफॉन में इससे पहले रोहित शर्मो को स्लेज करते हुए यह सुना गया था कि जिसमें वह अपने साथी आरोन फिंच को कह रहे थे अगर रोहित इस गेंद पर छक्का मारते है तो वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का समर्थन करेंगे और इसके बाद वह स्टंप के पिछे से पंत को स्लेज करते दिखे।

    यह स्लेजिंग तब हुई जब भारतीय टीम दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी और मैच का 26 ओवर चल रहा था और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर थे। पैन ने पंत को स्लेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन की तरफ से खेलने का निमंत्रण दिया क्योकिं पंत टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद एकदिवसीय मैचो के लिए टीम में शामिल नही किए गए है।

    पैन को स्टंप माइक में कहते सुना गया ” आपको बताते है कि धोनी एकदिवसीय टीम में वापिस आ गए है हम तुम्हे टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन से खेलने के लिए आमंत्रित करते है क्योंकि हमें एक बल्लेबाज की जरूरत है।”

    टिम पैन यही शांत नही हुए उन्होने आगे कहा, ” आप अपनी छुट्टियां बढ़ाए और कुछ दिन ऑस्ट्रेलिया में होबार्ट में ठहरे, वह आपको पानी के सामने एक अच्छा अपार्टमेंट मिलेगा।”

    34 साल के टिम पैन ने पंत से यह भी पूछा क्या वह उनके बच्चो की देखभाल कर सकते है अगर वह मूवी देखने जाए तो। “तुम्हें रात को खाना दिया जाएगा क्या आप मेरे बच्चो को पालन करोगे? जिससे में अपनी पत्नी को एक रात मूवी देखने के लिए लेजा सकू।”

    हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इस पर अपना मानसिक संतुलन नही खोया और अपनी बल्लेबाजी करने में ध्यान दिया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *