प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा में बॉटनिकल गार्डन और कालकाजी मेट्रो का आज उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जहां देश के दो महान विभूतियों को याद किया वहीं मंच से कई राजनीतिक दाव भी खेले। मेट्रों में सफर करने के बाद प्रधानमंत्री ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मान्यताओं में कैद कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता।
योगी की तारीफ़ करते हुए मोदी ने विपक्षियों पर पलटवार किया कि योगी के कपडे देखकर यह भ्रम फैलाया जाता है कि वो आधुनिक सोच के नहीं हो सकते जबकि योगी बहुत ही उत्तम ढंग से विकास की तरफ बढ़ रहे है।
मोदी ने योगी के नोएडा आगमन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में ऐसा माना जाने लगा था कि अपने कार्यकाल के दौरान जो भी सीएम यहां आया है उसकी सरकार का जाना तय है। मुझे अच्छा लगा कि योगी ने इन बातों की परवाह ना करते हुए मिथकों को तोडा है और इस कदम के लिए मैं योगी जी को बधाई देता हूं।
पीएम ने इस मोके पर विपक्ष पर जोरदार हमला किया मोदी ने कहा कि “अगर कोई सोचता है कि किसी जगह पर जाने या न जाने से उसकी मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है तो वो सीएम बनने लायक नहीं है” स्पष्ट है उनका इशारा अखिलेश की तरफ था।
If anybody thinks not going to a place will prolong their CM tenure and visiting a place will curtail it, such a person does not deserve to be a Chief Minister: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2017
यह जगजाहिर है कि अपने कार्यकाल के दौरान अखिलेश एक बार भी नोएडा नहीं गए नोएडा से जुड़े हर फैसले को अखिलेश अपने ऑफिस से ही कर देते थे। इस मौके पर योगी ने लोगो को बीजेपी की उपलब्धियों से अवगत कराया। योगी ने कहा कि मोदी जी के राज में पुरे देश में एक समान विकास हुआ है।
विपक्ष पर निशाना लगाते हुए योगी ने प्रहार किया कि हमारी सरकार ने परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद की राजनीति यूपी में पूरे तरीके से समाप्त कर दिया है इस मौके पर उन्होंने गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन भी किया। योगी ने इस अवसर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “बॉटैनिकल गार्डेन-कालकाजी मंदिर मेट्रो लाइन के लोकार्पण कार्यक्रम में ”
बॉटैनिकल गार्डेन-कालकाजी मंदिर मेट्रो लाइन के लोकार्पण कार्यक्रम में #UPCM श्री #YogiAdityanath https://t.co/NRFutqZvce
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 25, 2017
मेट्रो का यह उद्घाटन वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर किया गया है, बीजेपी के लिए आज का दिन कई वजहों से ख़ास है।