मेघना मलिक एक भारतीय फिल्म, टेलीविजन और थिएटर अभिनेत्री हैं। जनता को मेघना का पसंदीदा किरदार कलर्स टीवी का लोगप्रिय सीरियल ‘ना आना इस देस लाडो’ में ‘अम्माजी’ का लगता है। यह सीरियल एक हरयाणा के गांव में जहां लड़कियों की हत्या और औरतो के साथ जुल्म होता है, उस पर आधारित था। 2013 में मेघना मलिक ने कलर्स के रियलिटी शो ‘झलक दिख जा’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
2016 में मेघना स्टार प्लस के शो ‘दहलीज़’ में दिखाई दीं थी। 2017 में उन्होंने एक बार फिर ‘लाडो 2 – वीरपुर की मर्दानी’ में ‘अम्माजी’ के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया था। हालांकि उन्होंने 2018 की शुरुआत में ही इस शो को छोड़ दिया था। टीवी सीरियल के अलावा मेघना ने कुछ फिल्मो में भी अभिनय किया है जैसे ‘तारे ज़मीन पर’, ‘ज़ुबान’, ‘सहर’। हालही में मेघना का नाम बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के रूप में भी सुना गया था। खबरों की माने तो मेघना जल्द ही बिग बॉस 13 में वाइल्डकार्ड एंट्री से प्रवेश करेंगी।
मेघना मलिक का प्रारंभिक जीवन
मेघना का जन्म 3 अक्टूबर 1971 को सोनीपत, हरयाणा में हुआ था। मेघना मलिक जाट परिवार में जन्मी थी। मेघना के पापा का नाम ‘रघुवीर सिंह मलिक’ है और पेशे से वह ‘इंग्लिश लिटरेचर’ के प्रोफ़ेसर थे। मेघना की माँ का नाम ‘कमलेश मलिक’ है और पेशे से वह स्कूल की प्रिंसिपल और लेखिका रह चुकी हैं।
मेघना की एक छोटी बहन है जिसका नाम मीमांसा मलिक है। मीमांसा पेशे से ज़ी न्यूज़ चैनल की एंकर और प्रोडूसर हैं। मेघना ने अपने स्कूल की पढाई ‘हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल’, सोनीपत और ‘मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स’, सोनीपत से पूरी की है। मेघना ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की है। उन्होंने साथ ही ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ से एक्टिंग क्लासेस भी ली थी। मेघना ने 2000 में एक्टर रिजु बजाज से शादी की थी।
मेघना मलिक का व्यवसायिक जीवन
मेघना मलिक ने अपने अभिनय की शुरुआत 1998 से की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘वो हुए ना हमारे’ सीरियल से टीवी में अभिनय करना शुरू किया था। 2001 में ज़ी टीवी के सीरियल ‘यह है मुंबई मेरी जान’ में अभिनय किया था। इसके बाद मेघना ने 2007 – 2008 में ज़ी टीवी के सीरियल ‘हर घर कुछ कहता है’ में ‘सुवर्णा ठकराल’ का किरदार अभिनय किया था।
2008 में इमेजिन टीवी के सीरियल ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ में ‘रेवती’ का किरदार अभिनय किया था। 2009 में मेघना के द्वारा अभिनय किए गए किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था। कलर्स टीवी के सीरियल ‘ना आना इस देश लाडो’ में ‘भवानी देवी’ उर्फ़ ‘अम्माजी’ का किरदार मेघना के लिए सबसे यादगार किरदार रहा था।
इस सीरियल में मेघना के किरदार की वजह से सीरियल का सीजन 2 ‘लाड़ो 2 – वीरपुर की मर्दानी’ भी निकला गया था लेकिन कुछ कारणों की वजह से मेघना ने इस सीरियल को जल्द ही अलविदा कह दिया था।
मेघना ने कलर्स के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी भाग लिया था। इनके आलावा 2013 से 2014 तक मेघना ने लाइफ ओके के सीरियल ‘गुस्ताख़ दिल’ में ‘बरखा’ के किरदार को अभिनय किया था। 2014 में इस शो को छोड़ने के बाद मेघना ने 2016 में स्टार प्लस के सीरियल ‘देहलीज़’ से फिर टीवी सीरियल में वापसी की थी। इस सीरियल में मेघना ने ‘एडवोकेट सुहासिनी सिन्हा’ का किरदार अभिनय किया था।
यह सीरियल मार्च 2016 से जून 2016 तक ही टीवी पर दर्शाया गया था। मेघना ने टीवी सीरियल में कई किरदारों को निभाया है लेकिन उन्हें अगर किसी किरदार के लिए याद किया जाता है तो वो किरदार बस ‘अम्माजी’ का ही है। मेघना हरयाणवी होने की वजह से उनकी आवाज़ में वो हरयाणा वाली झलकियां थी जिसकी वजह से उन्होंने अम्माजी के किरदार को बेहतरीन तरीके से पेश किया था।
मेघना के फ़िल्मी सफर की बात करे तो मेघना ने 2003 में ही बॉलीवुड की फिल्म ‘चलते चलते’ से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में मेघना ने ‘फराह’ का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के बाद मेघना ने उसी साल एक और फिल्म में अभिनय किया था, जिसका नाम ‘कुछ ना कहो’ था।
2007 में मेघना से आमिर खान की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ में भी अभिनय किया था। इस फिल्म में मेघना ने मैथ्स टीचर का किरदार अभिनय किया था।
अभी हालही में मेघना ने 2 फिल्मो में अभिनय किया था, पहली ‘सहर’ और दूसरी ‘पल पल दिल के पास’ में ‘रत्ना नारंग’ का किरदार अभिनय किया था। मेघना ने अपने करियर के दौरान कुछ थिएटर की कहानियो में भी अभिनय किया है। फिल्मो में भी मेघना ने छोटे छोटे कई सारे किरदारों को निभाया है।
मेघना मालिक द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार
- 2001, ज़ी टीवी के सीरियल ‘ये है मुंबई मेरी जान’ में अभिनय किया था।
- 2001, ज़ी टीवी के सीरियल ‘अस्तित्वा… एक प्रेम कहानी’ में अभिनय किया था।
- 2007-2008, ज़ी टीवी के सीरियल ‘हर घर कुछ कह रहा है’ में ‘सुवर्णा ठकराल’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2008, एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ में ‘रेवती’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2009-2012, कलर्स टीवी के सीरियल ‘ना आना इस देस लाडो’ में ‘भगवानी देवी’, ‘अम्माजी सांगवान’ के किरदार अभिनय किए थे।
- 2013, कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 6’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
- 2013-2014, लाइफ ोकय के सीरियल ‘गुस्ताख दिल’ में ‘बरखा’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2016, स्टार प्लस के सीरियल ‘दहलीज़’ में ‘एडवोकेट सुहासिनी सिन्हा’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2017-2018, कलर्स टीवी के सीरियल ‘लाडो 2 – वीरपुर की मर्दानी’ में ‘भगवानी देवी’ और ‘अम्माजी सांगवान’ का किरदार अभिनय किया था।
मेघना मालिक द्वारा अभिनय किए गए फिल्म
- 2003, हिंदी फिल्म ‘चलते चलते’ में ‘फराह’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2003, हिंदी फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में ‘निक्की’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2004, हिंदी फिल्म ‘वास्तु शास्त्र’ में ‘बुरी आत्मा’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2007, हिंदी फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ में मैथ्स टीचर का किरदार अभिनय किया था।
- 2016, हिंदी और पंजाबी फिल्म ‘जुबां’ में ‘मंदिरा सिकंद’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2018, हिंदी फिल्म ‘मोक्ष टू माया’ में ‘पुलिस अधिकारी’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2019, हिंदी फिल्म ‘सहर’ में छोटा सा किरदार अभिनय किया था।
- 2019, हिंदी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में ‘रत्ना नारंग’ का किरदार अभिनय किया था।
मेघना मलिक का निजी जीवन
मेघना के निजी जीवन की बात की जाए तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड ‘रिजु बजाज’ से 2000 में शादी कर ली थी। इन्होने टीवी सीरियल और फिल्मो में ज़्यादा मुख्य किरदारों का अभिनय नहीं किया है, लेकिन फिर भी अपने एक ही सीरियल से जितना प्यार मेघना ने पाया है वो क़ाबिले तारीफ़ है। मेघना मलिक का नाम कभी किसी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं सुना गया है।
आने वाले समय में मेघना शायद बिग बॉस 13 में एक कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हो सकती हैं। मेघना टीवी सीरियल और फिल्मो से फिलहाल ब्रेक पर हैं और निजी ज़िंदगी को जी रही है। मेघना मलिक को एक्टिंग के आलावा डांस करना, ड्राइविंग करना और घूमना बहुत पसंद है। अक्सर उन्हें सीरियल की शूटिंग के दौरान भी घूमने जाते हुए देखा गया है। मेघना के फैंस जल्द ही उन्हें किसी बड़े किरदार को अभिनय करते हुए देखना चाहते हैं।
आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
[ratemypost]