Mon. Dec 23rd, 2024
    अपर्णा यादव

    सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश की व्यवस्था में सुधार आया है और इसके लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदम प्रशंसनीय रहे हैं। उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वॉड, किसानों की कर्जमाफी आदि योजनाओं की जमकर तारीफ की।

    उन्होंने कहा कि योगी जी ने अभी तक जो भी काम किया है वो अच्छी मंशा से किया है और किसी के अच्छाई की तारीफ़ करना गलत नहीं है। धार्मिक स्थलों के विकास और गौ-पालन को बढ़ावा देने के सवाल पर उन्होंने कहा की सरकार कि इन योजनाओं को हिंदुत्व से जोड़ना उचित नहीं है। और अगर ऐसा कुछ है भी तो हिंदूवादी होना कोई अपराध नहीं है। वो जाति-धर्म से परे सबको साथ लेकर चल रहे हैं और सबके हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो योगी जी के व्यक्तित्व का बहुत सम्मान करती हैं और वो उनके लिए “गुरु” समान है।

    सपा में बढ़ रहे टकराव पर तटस्थ रही अपर्णा

    हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों के वक़्त सपा में एकबार फिर दो फाड़ नजर आये। मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव ने रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोटिंग की वही अखिलेश यादव कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में खड़े रहे। इस मुद्दे पर अपर्णा यादव ने कहा कि रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाने से पहले एनडीए ने नेताजी से राय ली थी इस वजह से नेताजी कोविंद के समर्थन में रहे। अखिलेश भैया राहुल गाँधी के साथ थे इस वजह से उन्होंने मीरा कुमार का समर्थन किया। अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा कि नेताजी और भैया दोनों उनसे बड़े हैं और वो दोनों का बहुत सम्मान करती हैं। पर वो इस परिवार की बहू है और अपनी मर्यादा में रहेंगी। वो किसी का भी पक्ष नहीं लेंगी पर परिवार को फिर से साथ लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगी।

    विधानसभा चुनावों में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के हाथों शिकस्त मिलने के बाद से ही अपर्णा यादव भाजपा और योगी सरकार की तारीफ़ करती रही हैं। कई मौकों पर उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की भी तारीफ़ की है। उनके पति प्रतीक यादव की अखिलेश यादव से बहुत बनती नहीं है। ऐसे में उनकी बयानबाजी को भाजपा में आने का संकेत माना जाता है। भाजपा में आने की संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वो नेताजी के साथ हैं और उन्हीं के साथ रहेंगी।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।