Wed. Jan 22nd, 2025
    वाईफाई

    दूसरसंचार विभाग अब गुरुवार को एक एप लॉंच करेगा, जिसके चलते यूजर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर वाईफाई उपलब्ध होने की दशा में एक बार लॉगिन करके लगातार उस वाईफाई सुविधा का लाभ उठा सकेगा।

    इस एप को इंडियन मोबाइल कॉंग्रेस के मौके पर लॉंच किया जाएगा। इस एप के जरिये जहां एक ओर यूजर मोबाइल इंटरनेट के मुक़ाबले सस्ती देता सुविधा का लाभ उठा सकेगा, वहीं दूसरी ओर यह एप देश भर में सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट के जरिये राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति के उद्देश्य विस्तार में भी मदद करेगी।

    इसके चलते मोबाइल नेटवर्क पर भी लोड कम हो जाएगा, जिसके चलते मोबाइल नेटवर्क पर सामने आने वाली कॉल ड्रॉप जैसी समस्या का त्वरित समाधान किया जा सकेगा।

    इस एप को कुछ इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यूजर को सार्वजनिक हॉटस्पॉट में एक बार ही लॉगिन करना पड़े, उसके बाद यूजर को बिना किसी रुकावट के वाईफाई की सुविधा मिलती रहे।

    सरकार राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति के विस्तार के तहत देश भर में करीब 50 लाख सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट की स्थापना करना चाहती है। सरकार ने इसके लिए वर्ष 2020 तक का लक्ष्य रखा है। इसी के साथ वर्तमान में देश भर में सार्वजनिक हॉटस्पॉटों की संख्या करीब 40 हज़ार के आस पास है।

    यह नए वाईफाई हॉटस्पॉट भारत नेट परियोजना के तहत स्थापित किए जा रहे हैं। इसी परियोजना के तहत सरकार ने देश की 2.5 लाख से भी अधिक ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

    इससे जुड़े हुए विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार की ये परियोजना तभी सफल होगी, जब सरकार सार्वजनिक क्षेत्र में वाईफाई के इस्तेमाल पर लिए जाने वाले शुल्क को न्यूनतम रखेगी।

    देश भर में इस तरह के सार्वजनिक क्षेत्र के वाईफाई हॉटस्पॉट की बहुत आवश्यकता है। सरकार का यह कदम न सिर्फ देश के कोने कोने तक इंटरनेट की सुविधा को पहुँचा देगा, बल्कि सस्ते इंटरनेट को लेकर भी एक क्रांति ले आएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *