Thu. Dec 19th, 2024
    राहुल गाँधी

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी छवि का ढोंग करने वाले नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का भ्रष्टाचार नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी वैसे तो भ्रष्टाचार मुक्त भारत को लेकर बड़े-बड़े भाषण देते हैं लेकिन पनामा पेपर्स लीक मामले में नाम आने के बाद भी रमन सिंह और उनके परिवार पर कोई कार्रवाई नहीं की। वह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। राहुल गाँधी ने किसानों की बढ़ती आत्महत्या, मजदूरों और आदिवासियों की उपेक्षा, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी के राज में देश में अराजकता बढ़ी है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ी है। पूर्वोत्तर के राज्यों में मोदी हिंसा भड़काने का काम किया है।

    कश्मीर के मौजूदा हालातों के लिए मोदी जिम्मेदार

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालातों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। वर्ष 2014 में कांग्रेस के शासनकाल में कश्मीर से आतंकवाद का सफाया हो चुका था। नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में हर हिस्से में हिंसा भड़क रही है। पूर्वोत्तर में हो रही हिंसाओं के पीछे नरेंद्र मोदी की नीतियां ही कारण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर आतंकवाद को रोकने में नाकाम रही है। जनता के असंतोष को हिंसा का नाम देकर दबाया जा रहा है। भाजपा की सरकार झूठे वादों की सरकार है और कांग्रेस सच की राह पर चलने वाली पार्टी है। राज्य सरकार ने आदिवासियों को बांटकर उनको नेतृत्व विहीन कर दिया है और केंद्र में यही काम व्यापारियों के साथ हुआ है।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।