Sun. Jan 19th, 2025

    मुंबई के एल्फिंस्टन रेलवे स्टेशन पर पुल पर भगदड़ मचने से अभी तक लगभग 22 लोगों की मौत हो चुकी है। 35 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारन पुल पर फिसलन थी, रेलिंग के टूटने से ये हादसा हुआ है।

    आज, शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब मुंबई के एल्फिंस्टोन रेलवे स्टेशन पर पुल पर ये हादसा हुआ। हादसे मे पहले यात्रियों मे एक झड़प हुई उसके बाद एक व्यक्ति के फिसलने के बाद ये भगदड़ मची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश के कारण पुल पर काफी फिसलन थी। ऑफिस टाइम होने की वजह से भीड़ भी काफी थी और इसी वजह से भगदड़ मच गयी।

    जहा ये हादसा हुआ है, उस फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल परेल स्टेशन और पास के एल्फिंस्टन रेलवे स्टेशन जाने के लिए किया जाता है इस कारण यह यात्रियों की भीड़ हज़ारों की संख्या मे होती है। इतनी भीड़ होने के कारण यह भगदड़ की स्थिति हमेशा बनी रहती है।

    रेलिंग टूटने से हुआ हादसा

    मुंबई मे पिछले कई हफ्तों से हो रही बारिश के कारण पूल पर फिसलन बनी हुई थी। फिसलन के कारण अधिकांश लोगो ने रेलिंग पकड़ने की कोशिश की, और रेलिंग पर ज्यादा लोड आ गया जिससे रेलिंग टूट गयी। रेलिंग टूटते ही वह भगदड़ मच गयी और इतना बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की है इस ओवेर्ब्रिद्गे को छोड़ा किया जाए या एक और ब्रिज बनाया जाए।

    रेलमंत्री पहुंचे मुंबई

    देश के रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई मे हुए हादसे की रिपोर्ट लेने खुद मुंबई पहुंच चुके है। पीयूष गोयल मुंबई के केईएम अस्पताल मे घायलों का हाल जाना। पीयूष गोयल ने हादसे के जाँच के आदेश दिए है।

    मृतकों के परिवार को और घायलों को मिलेगा मुआवजा

    महाराष्ट्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का एलान किया है। महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने यह घोषणा की है कि महाराष्ट्र सरकार मृतकों के परिवार को 5 लाख रूपये और घायलों को मेडिकल सुविधाएं दी जाएँगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारवालों को राज्य सरकार की तरफ से मिल रहे 5 लाख के साथ रेलवे भी 5 लाख का मुआवजा देगी। वहीं घायलों के लिए जो गंभीर घायल है उन्हें 1 लाख रूपये और मामूली घायल हुए को 50,000 रूपये का मुआवजा दिया जायेगा।

    किसी ने शोक तो किसी ने गुस्सा प्रकट किया

    राष्ट्रपति कोविंद,पीएम मोदी, रेलमंत्री पीयूष गोयल, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। वहीं शिवसेना के संजय राउत और एनसीपी के धनंजय मुण्डे ने अपना गुस्सा प्रकट किया है।

    राष्ट्रपति ने ट्वीट कर हादसे पर दुःख जताया है।

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुःख जताया और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस हादसे पर रेलमंत्री पीयूष गोयल नजर बनाये हुए है।

    https://twitter.com/narendramodi/status/913668678926790657

    सीएम फडणवीस ने भी हादसे पर दुःख जताया है।

    महाराष्ट्र के एनसीपी के नेता धनंजय मुण्डे ने ट्वीट कर कहा कि बुलेट ट्रैन की जगह हमें रेलवे मे सुधर करना चाहिए।

    संजय राउत ने कहा है कि सरकार के ऊपर सदोष मनुष्यवध का एफआईआर दर्ज होना चाहिए और रेलमंत्रालय पर मुकदमा चलना चाहिए।

    महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा है कि ऐसी घटनाओ के कारण सरकार बदनाम हो चुकी है, लोग बहुत परेशान है।

    मुंबई पुलिस ने लगाई ब्लड के लिए गुहार

    मुंबई के केईएम अस्पताल के ब्लड बैंक मे खून खत्म हो गया है इस कारण मुंबई पुलिस ने लोगो से मदद मांगी है अस्पताल मे ए नेगेटिव, बी नेगेटिव और एबी नेगेटिव खून की कमी है। मुंबई की बीएमसी ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये है ये नंबर है :- 24136051, 24107020, 24131419

    इसी ब्रिज के लिए शिवसेना के दो एमपी ने लिखी थी सुरेश प्रभु को चिठ्ठी

    2015-16 मे इसी ब्रिज को चौड़ा करने के लिए शिवसेना के दो एमपी ने तात्कालिक रेलमंत्री सुरेश प्रभु को चिठ्ठी लिखी थी जिसके जवाब मे सुरेश प्रभु ने लिखा था कि रेलवे के पास इतना फण्ड नहीं है। उन्होंने कहा था कि ग्लोबल मार्केट में मंडी है, आपकी शिकायत तो सही है लेकिन अभी फण्ड की कमी है।