Mon. Dec 23rd, 2024
    रोहित शर्मा

    आईपीएल के 12वें संस्करण में मुंबई इंडियंस की टीम 24 मार्च को मुंंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि मुंबई इंडियंस की टीम अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर हावी नजर आएगी।

    टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक कॉलम में सुनील गावस्कर ने लिखा, ” अगर रोहित शर्मा ओपनिंग में उतरते है तो ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजो के लिए उन्हे रोकना बहुत मुश्किल होगा।”

    उन्होने आगे कहा, ” वैसे तो घरेलू क्रिकेट में मुंबई और पुणे के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है लेकिन आईपीएल में पुणे की टीम नही है तो ऐसे में दिल्ली और मुंबई के बीच भी एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।”

    कुछ अजीब कारणों से, क्रिकेट अनुयायियों का मानना है कि मुंबई-दिल्ली क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता भारत-पाकिस्तान की तरह मजबूत है। लेकिन जिस तरह दोनों देशों के बीच मैच की संख्या कम होने से प्रतिद्वंद्विता कम हुई है, मुंबई और दिल्ली के बीच के विशाल अंतर ने इसे सिर्फ एक और खेल तक सीमित कर दिया है। निश्चित रूप से आईपीएल में, फ्रेंचाइजी के पास हर तरफ से खिलाड़ी होने के साथ, प्रतिद्वंद्विता ज्यादातर खिलाड़ियों के बीच होती है न कि टीमों के बीच।

    दोनो दिल्ली और मुंबई की टीम अपने अभियान की शुरुआत एक सकारात्मक नोट के साथ करेंगी। मुंबई की टीम ने 2013 के बाद हर एक साल बाद छोड़कर खिताब पर कब्जा किया है और वह इस सीजन भी कुछ ऐसे के लिए ही देख रहे है। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी इस बार बोली में भी थोड़ी चालाक नजर आई और उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी है।

    मुंबई की टीम आईपीएल के इतिहास में हमेशा से धीमी शुरुआत करते आई है लेकिन वह इस सीजन इस चीज को भई बदलना चाहेंगे। दिल्ली की टीम कई सालो से आईपीएल के प्लेऑफ में जगह तक नही बना पाई है ऐसे में टीम शुरुआत से ही मैच जीतने की उम्मीद में रहेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *