मिस्त्र के उत्तरी सिनाई क्षेत्र में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए हमले में करीब 235 से ज्यादा लोग मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। मस्जिद के पास हमलावरों ने बम विस्फोट किया था और नमाज पढ़ रहे लोगों को अंधाधुंध फायरिंग भी की।
ये हमला मिस्र के सबसे घातक हमले के रूप में देखा जा रहा है। नमाज पढ़ते हुए न सिर्फ बम विस्फोट में लोग निर्दोष मारे गए अपितु दर्जनभर हमलावरों ने घायलों की मदद करे रहे लोगों पर भी हमला किया।
उत्तरी सिनाई के बीर अल-अबद में अल रावदा मस्जिद में नमाज के दौरान हुए विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने व घायल होने पर वैश्विक समुदाय ने कड़ी निंदा की है। साथ ही मिस्त्र को इस दुख की घडी में साथ खड़े रहने का वादा किया है।
कई देशों ने हमले को बताया कायराना
मिस्त्र में हुए आतंकी हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत सख्ती से आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई का समर्थन करता है और लोगों के साथ-साथ मिस्र सरकार के साथ भी खड़ा है।
Strongly condemn the barbaric terrorist attack on a place of worship in Egypt. Our deep condolences at the loss of innocent lives. India resolutely supports the fight against all forms of terrorism and stands with the people as well as Government of Egypt.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2017
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बर्बर आतंकवादी घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। ट्रम्प ने इस हमले के बाद मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी को फोन पर सांत्वना दी।
Horrible and cowardly terrorist attack on innocent and defenseless worshipers in Egypt. The world cannot tolerate terrorism, we must defeat them militarily and discredit the extremist ideology that forms the basis of their existence!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 24, 2017
वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मिस्त्र में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कहा कि वे इस घटना से भयभीत और स्तब्ध है। साथ ही इस हमले में मारे गए लोगों व उनके परिवारों को गहरी संवेदना भी प्रकट की।
Canada strongly condemns today’s bombing of a mosque in Egypt. Our thoughts are with the victims & all those injured in this heinous attack.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 24, 2017
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने मिस्त्र में हुए आतंकवादी हमले को कायराना कृत्य बताते हुए लोगों को सांत्वना दी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी मिस्त्र में हुए आतंकवादी हमले को घृणित व कायराना बताया। साथ ही इसकी निंदा करते हुए इस आतंकवाद के आयोजक, आर्थिक मदद करने वालो को पहचानने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा दुनिया से मिस्त्र में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरी संवेदना जताई गई है।