Tue. Dec 24th, 2024
    ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी

    अमेरिका और ईरान के मध्य साल 2015 में हुई परमाणु संधि टूटने के बाद दोनों राष्ट्रों की तल्खियाँ बढ़ गयी है। ईरान ने कहा कि रक्षा क्षेत्रों में मजबूती के लिए वह मिसाइल परिक्षण जारी रखेंगे और अमेरिका के यूएन के कानून का उल्लंघन करने के आरोपों को खारिज किया है। अमेरिका ने तहरान पर आरोप लगाया था कि युद्ध के लिए कई स्तरों पर मिसाइल परिक्षण किया जा रहा है।

    अमेरिकी राज्य सचिव ने शनिवार को कहा था कि ईरान मीडियम रेंज बैलेस्टिक मिसाइल का परिक्षण कर रहा है जो साल 2015 में हुई अंतर्राष्ट्रीय संधि का उल्लंघन हैं, जिससे अमेरिका बाहर निकल चुका है। ईरान के सैन्य बल के प्रवक्ते ने कहा कि मिसाइल परिक्षण देश की रक्षा और निवारण के लिए किया जा रहा है और हम इसे जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम मिसाइल परिक्षण और विकास जारी रखेंगे। उन्होंने कहा यह बातचीत के स्तर से बहार है और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुदा मुद्दा है, जिसके लिए हमें किसी देश की अनुमति की जरुरत नहीं है।

    अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ट्वीट कर कहा था कि इसरान ने अभी बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है जो यूरोप और इजराइल तक निशाना मारने क क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि यह भड़काऊ रवैया बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

    ईरानी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह हमेर रक्षा के लिए हैं और कोई भी सुरक्षा परिषद् हमें मिसाइल कार्यक्रम और मिसाइल परिक्षण करने पर रोक नहीं लगा सकता है। विदेश मंत्री बहराम कासमी ने कहा कि अमेरिका प्रस्ताव की बात करता है, बल्कि उसने ही एकतरफा और गैरकानूनी तरीके से इस संधि के अलग होकर उल्लंघन किया है बल्कि दूसरों को भी इसका उल्लंघन करने लिए उकसाया है।

    मई में डोनाल्ड ट्रम्प ने साल  2015 में हुई परमाणु संधि को तोड़ दिया था और ईरान पर वापस सभी प्रतिबन्ध थोप दिए थे। उन्होंने ईरान पर आरोप लगाया कि वह बैलिस्टिक मिसाइल का निर्माण कर रहा है और सीरिया, यमन, इराक व लेबनान में हथियारबन्दों का समर्थन कर रहा है।

    ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि ईरान समर्थित सीरिया सरकार के खिलाफ जंग के लिए वह चरमपंथी समूहों को हथियार मुहैया कर रहा है। जावेद ज़रीफ़ ने ट्वीटर पर कहा कि अमेरिका अल कायदा और आईएसआईएस आतंकी समूहों को भी हथियार मुहैया करता है। ब्रिटेन के विदेश सचिव ने कहा कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल के परिक्षण से उनकी सरकार काफी चिंतित हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *