Wed. Jan 22nd, 2025
    mahira khan biography

    माहिरा खान जिन्हे माहिरा हफीज़ खान के नाम से भी जाना जाता है, वो भारतीय और पाकिस्तानी फिल्मो और सीरियल की अभिनेत्री हैं। उन्होंने ‘बोल’, ‘बिन रोए’, ‘मंटो’, ‘एक्टर इन लॉ’, ‘रईस’, ‘7 दिन मोहब्बत इन’, ‘सुपरस्टार’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    फिल्मो के अलावा माहिरा ने कई सारी टेलीविज़न सीरियल में भी अभिनय किया है। उन्हें ‘नीयत’, ‘हमसफ़र’, ‘शहर-ए-ज़ात’, ‘सड़के तुम्हारी’, ‘बिन रोय’ में देखा गया है। माहिरा ने भारत से ज़्यादा पाकिस्तानी फिल्मो और सीरियल से अपनी लोकप्रियता को बढ़ाया है।

    माहिरा खान का प्रारंभिक जीवन

    माहिरा खान का जन्म 21 दिसंबर 1984 को कराची, पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने एक मुस्लिम परिवार में जन्म लिया था। माहिरा के पिता का नाम ‘हफ़ीज़ खान’ है। हफ़ीज़ का जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन भारत पकिस्तान के बटवारे के बाद उन्होंने भारत को छोड़ कर पकिस्तान जाने का फैसला लिया था। माहिरा से छोटे उनके एक भाई भी हैं।

    माहिरा ने अपने स्कूल की पढाई ‘फाउंडेशन पब्लिक स्कूल’ से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी 17 साल की उम्र में कैलिफ़ोर्निया जाने का मन बनाया था और आगे की पढाई के लिए ‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफ़ोर्निया’ में दाखिला लिया था। हालांकि उन्होंने अपनी पढाई आधी ही छोड़ कर वापस पकिस्तान लौटने का मन बनाया था। कैलिफ़ोर्निया में अपनी पढाई के दौरान उन्होंने ‘रीट ऐड’ में एक कैशियर का काम भी किया था।

    माहिरा खान का व्यवसायिक जीवन

    माहिरा खान ने अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत छोटे पर्दे, यानी टेलीविज़न शोज और सीरियल के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मो में अभिनय करने का फैसला लिया था। माहिरा ने साल 2006 में सबसे पहले ‘एमटीवी मोस्ट वांटेड’ नाम के शो को होस्ट करना शुरू किया था। यह शो ‘एमटीवी पकिस्तान’ चैनल पर दर्शाया जाता था।

    साल 2008 में माहिरा खान ने ‘वीकेंड विद माहिरा’ शो को होस्ट किया था। इसके बाद साल 2011 में भी उन्होंने 10वे लक्स स्टाइल अवार्ड्स में होस्टिंग का काम किया था।

    माहिरा ने फिल्मो में अभिनय की शुरुआत भी साल 2011 से ही की थी। उनकी पहली फिल्म पाकिस्तानी फिल्म थी जिसका नाम ‘बोल’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘शोएब मंसूर’ थे और फिल्म में माहिरा के किरदार का नाम ‘आएशा खान’ था। फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदार को मंज़र सहबै, इमान अली, आतिफ असलम और ज़ैब रेहमान ने अभिनय किया था।

    साल 2011 में ही माहिरा को दो पाकिस्तानी टेलीविज़न सीरियल में भी देखा गया था। उन्होंने ‘नीयत’ और ‘हमसफ़र’ में अभिनय किया था। माहिरा को सीरियल हमसफ़र में ‘ख़िराद एहसान’ नाम के किरदार को दर्शाते हुए देखा गया था। इस सीरियल को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और माहिरा ने इसी सीरियल के बाद अपनी लोकप्रियता हासिल की थी।

    साल 2012 में माहिरा खान को पाकिस्तानी सीरियल ‘शहर- ए- ज़ात’ में देखा गया था। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम ‘फलक’ था। इसके बाद इसी साल माहिरा ने अपनी मुख्य उपस्थिति शो ‘कोक कहानी’ में भी दर्शाई थी।

    साल 2013 की बात करे तो उस साल भी उन्होंने एक अवार्ड शो को होस्ट किया था, जिसका नाम ‘1 हम अवार्ड्स’ था। साल 2014 में भी उन्हें पाकिस्तानी शो ‘टीयूसी द लाइटर साइड ऑफ़ लाइफ’ को होस्ट करते हुए देखा गया था। इसके बाद इसी साल उन्होंने एक और पाकिस्तानी सीरियल में अभिनय किया था, जिसका नाम ‘सड़के तुम्हारी’ था। इस सीरियल में माहिरा ने ‘रुख़्साना’ उर्फ़ ‘शन्नो’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2015 में उन्हें सबसे पहले अवार्ड शो ’14वे लक्स स्टाइल अवार्ड्स’ को होस्ट करते हुए देखा गया था। एक लम्बे समय बाद, इसी साल माहिरा ने एक बार फिर फिल्मो में वापसी की थी। इस साल उन्हें सबसे पहले फिल्म ‘बिन रोए’ में देखा गया था जिसके निर्देशक ‘शहज़ाद कश्मीरी’ थे। फिल्म में माहिरा ने ‘सबा शफ़ीक़’ नाम का किरदार अभिनय किया था। यह एक पाकिस्तानी रोमांटिक फिल्म थी जिसमे माहिरा के साथ अभिनेता हुमायूं साइद को देखा गया था।

    साल 2015 की माहिरा की दूसरी फिल्म का नाम ‘मंटो’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘सरमद खूसत’ थे और फिल्म में माहिरा के किरदार का नाम ‘मदरान’ था। फिल्म में माहिरा ने ‘क्या होगा’ गाने पर भी अपने अभिनय को दर्शाया था।

    साल 2016 की बात करे तो उस साल उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म ‘हो मन जहाँ’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘मनीज़ेह’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक का नाम ‘असीम राजा’ था और फिल्म में मुख्य किरदारों को माहिरा खान, अदील हुसैन, शेहेर्या मुनावर और सोन्या जेहन ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

    इसी साल उन्होंने ‘नबील क़ुरेशी’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एक्टर इन लॉ’ में एक मुख्य उपस्थिति को दर्शाया था। इसके बाद इसी साल उन्हें एक टीवी सीरियल में देखा गया था जिसका नाम ‘बिन रोए’ था। यह एक तरह से फिल्म थी जिसे बाद में टेलीविज़न सीरियल के रूप में भी दर्शाया गया था।

    साल 2017 में भी ऐसे ही एक फिल्म को टीवी सीरियल के रूप में दर्शाया गया था जिसका नाम ‘मैं मंटो’ था। इसी साल माहिरा ने अपना डेब्यू हिंदी फिल्म में किया था। उन्होंने अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में मुख्य महिला के किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘राहुल ढोलकीआ’ थे और फिल्म में माहिरा ने ‘आसिया’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

     

    साल 2017 की माहिरा की दूसरी फिल्म का नाम ‘वर्ना’ थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘शोएब मंसूर’ थे और फिल्म में माहिरा ने ‘सारा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। साल 2018 में भी माहिरा को पाकिस्तानी फिल्म ‘7 दिन मोहब्बत इन’ में देखा गया था। फिल्म में माहिरा ने ‘नीली’ नाम का किरदार दर्शाया था और उनके साथ मुख्य किरदार को अभिनेता ‘शहरयार मुनावर’ ने निभाया था।

    साल 2019 की शुरुआत माहिरा खान ने पाकिस्तानी कॉमेडी फिल्म ‘परे हट लव’ के साथ की थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘जीना’ नाम के किरदार को दर्शाया था जो की एक मुख्य उपस्थिति के रूप में फिल्म में देखा गया था। फिल्म के निर्देशक ‘असिन राजा’ थे।

    इस साल की उनकी दूसरी फिल्म का नाम ‘सुपरस्टार’ था जिसमे उन्होंने ‘नूर’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘मोहम्मद एहतेशमुद्दीन’ थे। फिल्म में माहिरा के साथ मुख्य किरदार को ‘बिलाल अशरफ’ ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ठीक ठाक कमाई की थी।

    माहिरा खान के आने वाली फिल्मो की बात करे तो उन्हें आगे ‘बिलाल लशारी’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ़ मौला जाट’ में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘मखू जाटनी’ होगा।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2013, सीरियल ‘हमसफ़र’ के लिए ‘सॅटॅलाइट बेस्ट टीवी एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, सीरियल ‘शहर- ए- जात’ के लिए दो बार ‘बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, फिल्म ‘बिन रोए’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

    • 2016, सीरियल ‘सड़के तुम्हारी’ के लिए ‘बेस्ट टीवी एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, हम स्टाइल अवार्ड्स द्वारा ‘मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, फिल्म ‘हो मन जहाँ’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2018, हम स्टाइल अवार्ड्स द्वारा ‘स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड मिला था।

    माहिरा खान का निजी जीवन

    माहिरा खान के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेता ‘अली अस्करी’ को डेट किया था। दोनों ने साल 2007 में एक दूसरे से शादी की थी। माहिरा के पिता इस शादी के ख़िलाफ़ थे लेकिन फिर भी माहिरा और अली ने शादी करने का फैसला किया था। माहिरा ने एक बेटे को जन्म दिया है जिनका नाम ‘अज़लाम’ है। साल 2015 में माहिरा ने अली से तलाख लेने का फैसला लिया था। उसी साल दोनों अलग भी हो गए थे।

    माहिरा के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में ग्रेवी और चावल पसंद हैं। उनके पसंदीदा अभिनेता ह्रितिक रोशन, शाहरुख़ खान, रनबीर कपूर, नौमान इजाज़, जॉनी डीप और डेनियल डे लेविस हैं। अभिनेत्रियों में महिरा को माधुरी दीक्षित, समीना पीरज़ाद और बुशरा अंसारी पसंद हैं। माहिरा का पसंदीदा रंग सफ़ेद है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *