Sun. Nov 3rd, 2024
    नरेन्द्र मोदी

    मालदीव में राजनीतिक के बाद आखिरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से देश के नए राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

    मालदीव में हाल ही में हुए चुनावों में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को विपक्षी दल के नेता इब्राहिम सोलिह ने करारी शिकस्त दी थी। अब्दुल यामीन को चीन का हमदर्दी माना जाता था। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी दक्षिण एशिया में केवल मालदीव की यात्रा पर नहीं गये थे।

    नरेंद्र मोदी की मालदीव की यात्रा की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है। हालांकि पीएम मोदी की एक टीम तैयारियों कर लिए माले पहुंच चुकी है।  पीएम मोदी ने मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को जीत की बधाई दी थी। इस दौरान इब्राहिम सोलिह ने नरेंद्र मोदी को मालदीव में शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने का न्योता दिया था।

    पीएम मोदी के इस समरोह में शरीक होने से दोनों राष्ट्रों के मध्य रिश्तों में मजबूती आएगी। देश से निर्वासित पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद देश वापस लौट आये हैं। अदालत ने उन ओर लगे सभी भ्रष्टाचार के आरोप खारिज कर दिए थे। अब्दुल्ला यामीन की चीन से बढ़ती नज़दीकियों के कारण भारत के साथ माले के रिश्ते बिगड़तें गए। संबंधों में खटास के कारण भारत और मालदीव के बीच चल रही कई परियोजना पर रोक लगा दी गयी थी।

    प्रधानमंत्री इस यात्रा ले दौरान बंद हुए सभी प्रोजेक्ट को दोबारा चालु करने के बाबत बातचीत करेंगे। पिछले कुछ सालों में भारत के निजी क्षेत्र ने मालदीव में निवेश काफी कम कर दिया था। इस समारोह के समय पीएम मोदी भारतीय कंपनियों को मालदीव में व्यापार करने में आ रही दिक्कतों के बारे में भी बातचीत करेंगे।

    राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने फरवरी में मालदीव में 45 दिन का आपातकाल घोषित कर दिया था। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल के कई नेताओं को जेल में बंद कर दिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *