अमेरिकी डीजे-गायक मार्शमैलो के कॉन्सर्ट के खिलाफ शनिवार गुरुग्राम में दक्षिण पंथी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कॉन्सर्ट के आयोजकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज़ करने की मांग की है।
सोमवार को इस मामले में, उप-मंडल मजिस्ट्रेट (उत्तर) संजीव सिंगला को ज्ञापन सौंपते हुए इन दलों के सदस्यों ने कहा कि कंपनी का ऐसे वक़्त में मनोरंजन और फण्ड इक्कठा करने के लिए म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजित करना गलत है जब पूरा देश पुलवामा जिले में शहीद हुए 49 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का शोक मना रहा है।
अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राजीव मित्तल ने कहा-“म्यूजिकल शो जश्न मनाने के लिए आयोजित किये जाते हैं नाकि तब जब देश में उदासी छा रही हो। ये स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
https://www.instagram.com/p/Bt_e3TlB4Sl/?utm_source=ig_web_copy_link
भारत तिब्बत सहयोग मंच, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू क्रांति दल, हिन्दू जागरण मंच, हिन्दू सेना और शिव सेना के सदस्यों ने शनिवार को शो को बाधित करने की चेतावनी दी अगर उसे रद्द नहीं किया गया तो।
हालांकि, वो ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि स्थान पर भारी पुलिस तैनात थी।