Fri. Nov 15th, 2024
    मानुषी पर विवाद

    मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भारत का नाम रोशन करके पुरे देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। पूरा देश उन्हे अपने अपने तरीके से मान और सम्मान दे रहा है। इसी कर्म में जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि ओलंपिक खिलाडियों की तरह मानुषी को भी सरकार की तरफ से छह करोड़ रुपये, जमीन और नौकरी मिलनी चाहिए तो हरियाणा की सियासत में बवाल हो गया।

    हुड्डा की इस मांग पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गर्म हो गए। उन्होने कहा कि हुड्डा की सोच मात्र पैसे और इनामों तक सिमित है, उन्हे समझना चाहिए कि दुनिया में इसके अलावा भी कई चीज़े है।

    उन्होने मानुषी के आखरी सवाल के जवाब में दिए गए उत्तर को हथियार बनाकर हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि उन्हे खुशी है कि मानुषी ने यह उत्तर कि ‘‘सभी माताएं अपने बच्चों के लिए बहुत त्याग करती हैं और ये सब पैसे के लिए नहीं होता है। मुझे लगता है कि यह सब प्यार और सम्मान के लिए होता है। इसलिए मुझे लगता है कि मां का पेशा ही सबसे अधिक सैलरी के लायक है।’’ उन्होने कहा मानुषी पैसों के बारे में नहीं सोचती।

    मनोहर के हमलो के बाद हरियाणा में राजनीति हमलों का सिलसिला शुरू हो गया। उनके आरोपों के उतर में विपक्ष ने कई बयान दिए तो हुड्डा ने भी जवाबी हमले से सरकार पर शब्दों के वॉर किए। हुड्डा ने कहा कि ”मनोहर बातों को घुमा रहे है। में खिलाडियों के अधिकारों की बात कर रहा हूँ। मुझे दुख है कि सरकार ने किसी भी खिलाडी को ना तो नौकरी दी है, ना ही उचित सम्मान दिया है।” अपने बयान में उन्होने यह कहा कि ”बेटियों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए लेकिन मनहोर यह बात नहीं समझेंगे क्यूंकि उनकी कोई बेटी नहीं है।”

    इस पर मनोहर ने बड़े ही कूटनीति के साथ हुड्डा को जवाब दिया कि ”पुरे हरियाणा की बेटी उनकी बेटी के समान है”, उन्होने कहा कि हुड्डा छोटी दर्जे की राजनीति कर रहे है।