Tue. May 7th, 2024
    बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव

    लालू यादव के बयान के बाद लग रहा था कि तेजप्रताप के ऊपर चल रहा सियासी विवाद थम जाएगा लेकिन बीजेपी नेताओं के तेवर देखकर फिलहाल ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। जबसे तेजप्रताप ने सुशिल मोदी के बेटे की शादी में आकर घर में घुसकर मारने की धमकी दी है, तबसे पुरे बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है।

    नेताओं के जवाबी बयान कुछ ऐसे है जिससे बिहार में स्थिति एकदम ‘शीत युद्ध’ के सामान बन गयी है। तेजप्रताप के बयान के बाद आरजेडी इस मामले में कुछ भी कहने से बचती आ रही थी, लेकिन बीजेपी ने बार बार जवाबी हमले करके आरजेडी के लिए मुश्किलें खडी कर दी है।

    इस मामले में तेजप्रताप पर राजनीतिक हमले तेज हो गए है। जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा कि ”लगता है कि लालू जी के साथ सबको जेल जाने की जल्दी है। प्रवक्ता बाबा लगता हैं कान में फूंके हैं की जेल जाओगे तब वोट मिलेगा तभी है ये पागलपन।”

    बीजेपी के नेताओं ने लगातार तेजप्रताप पर शब्दों के बाण चलाए तो मामला हाथ से निकलता देख लालू यादव ने अपनी राजनीतिक सूझ बुझ का इस्तेमाल किया। लालू ने सुशील को विश्वास दिलाया की उनका बेटा कोई अप्रिय हरकत नहीं करेगा। इस बयान के बाद माना जाने लगा था कि अब यह विवाद थम जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

    मामले में बड़ा मोड तब आ गया जब पटना बीजेपी कार्यालय के प्रेस प्रभारी ने आग में घी का काम करते हुए यह ऐलान कर दिया कि तेजप्रताप को थप्पड़ मारने वाले को वो एक करोड़ का इनाम देंगे। उनका बयान पलक झपकते ही पुरे मीडिया में आ गया।

    इस बयान के बाद राज्य का माहौल गरमा गया। स्थिति को भांपते हुए खुद सुशील मोदी बिच बचाव में आ गए। उन्होने इस बयान को चिंताजनक तथा निंदनीय बताया और कहा हम इस बयान का समर्थन नहीं करते। उन्होने कहा कि दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।