Thu. May 2nd, 2024
    अमेरिका और उत्तर कोरिया

    उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को अमेरिका की कूटनीति के लिए  जहरीला पौधा बताया है। री ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया-अमेरिकी वार्ता पर ठप होने का कसूरवार अमेरिकी राजनयिक को ठहराया था।

    उन्होंने दावा किया कि “वाशिंगटन की विदेश नीति पर ध्यान देने की बजाये अमेरिकी राजनयिक निजी राजनीति में अधिक रुचि रखते है।” अल-जज़ीरा की खबर के अनुसार, विदेश मंत्री ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच परमाणु वार्ता की संभावित बहाली को धीमा करने की धमकी दी थी।

    हाल ही में पोम्पियो ने उत्तर कोरिया के खिलाफ बयान दिया था जिसके मुताबिक, अमेरिका प्योंगयांग पर अपने गंभीर प्रतिबंधों को बनाए रखेगा जब तक कि वह कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु मुक्त करने की प्रतिबद्धता को पूरा नहीं कर देता है।

    री ने पोम्पियो को बेशर्म करार दिया था क्योंकि जब वह उत्तर कोरिया की अधिकारिक यात्रा के लिए आये उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए भीख मांगी और द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार के लिए कई बार किम जोंग उन से मुलाकात की थी।

    उत्तर कोरिया के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा है कि “जब तक यह दक्षिण कोरिया के साथ शत्रुतापूर्ण संयुक्त सैन्य अभ्यास को बंद नहीं करता है तब तक अमेरिका के साथ बातचीत करने में हमें कोई रूचि नहीं है।”  हालांकि, दक्षिण के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किम ह्यून-चिंग ने कहा कि वह संभावित बातचीत की तारीख को लेकर बातचीत कर रहे है।

    किम ने४ सीओल में पत्रकारों से कहा कि मेरी सोच थी कि अमेरिका और उत्तर कोरिया जल्द बातचीत को शुरू करेंगे और यह अच्छी होगी।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *