Tue. Nov 5th, 2024
    अमांडा जेड वेलिंगटन

    क्रिकेट को शुरुआत से ही अनिश्चिताओं का खेल माना गया है। इस खेल में जितनी जल्दी रिकॉर्ड बनते नहीं है उससे पहले तो टूट जाते है चाहे वो पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन का रिकॉर्ड हो या विश्व क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के शतकों का।

    और हम यह नहीं कहते कि ऐसा कारनामा सिर्फ पुरुष ही करते है बल्कि समय-समय पर ऐसा कारनामा कर महिला खिलाडियों ने भी क्रिकेट जगत को आस्चर्यचकित किया है।

    ऐसा ही कुछ हमे देखने को मिला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही महिला एशेज सीरीज के दौरान जब एक महिला खिलाडी ने अपने ही हमवतन दिगज्ज खलाड़ी शेन वार्न का 23 साल पुराना इतिहास दोहराते हुए सबको चौंका दिया।

    दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही एशेज सीरीज के एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर “अमांडा जेड वेलिंगटन” ने एक ऐसी जादुई गेंद डाली जिसने शेन वॉर्न द्वारा 1993 में डाली गई ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ की यादें ताज़ा कर दी।

    ऑस्ट्रेलिआई महिला गेंदबाज़ अमांडा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में काफी समय से चल रही एक लंबी साझेदारी को तोड़ते हुए इंग्लिश बल्लेबाज टैमी बेमाउंट को 32वें ओवर में एक गेंद डाली जो बल्लेबाज के लेग स्टंप से काफी बाहर पिच हुई और ऑफ स्टंप ले उड़ी, अमांडा की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोगों की काफी तेज़ी से प्रकिया आ रही है।

    आपको बता दें कुछ इसी प्रकार इंग्लिश बल्लेबाज़ को गेंद डालते हुए वॉर्न की गेंद भी लेग स्टंप के काफी दूर गिरी थी और ऐसा लग रहा था कि गेंद वाइड हो सकती है, इसी के चलते बल्लेबाज़ ने उसे खेलने का प्रयास नहीं किया, लेकिन बॉल जबरदस्त तेजी से घूमी और बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए, वॉर्न की इस गेंद को ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ के नाम से नवाज़ा गया था।