भारतीय टीम ने बुधवार को खेले गए विश्व कप के मैच में श्रीलंका को हरा दिया है। भारत की और से कप्तान मितली राज और दीप्ती शर्मा ने शानदार हाफ-सेंचुरी जड़ी। इसी जीत के साथ ही भारत ने सेमि-फाइनल में लगभग अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 232 रनो का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्री लंका की टीम 50 ओवर्स में 216 रन ही बना पायी। भारत की यह टूर्नामेंट में चौथी लगातार जीत है और इसके साथ भारत का सेमि-फाइनल में जाना लगभग तय है।
भारत की और से कप्तान मिथाली राज ने 53 और सलामी बल्लेबाज दीप्ती शर्मा ने 78 रनो की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत भारत ने 232 रन बनाये। जवाब में भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 216 रनो पर रोक दिया। श्री लंका की और से दिलानी मन्दोदरा ने सर्वाधिक 61 रनो की पारी खेली। उनके अलावा किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया।