Fri. Dec 20th, 2024

    महिन्द्रा स्कॉर्पियो का फेसलिस्ट वर्जन आज बाजार में दिखेगा। इसमें कोई संदेह नहीं कि स्कॉर्पियो फेसलिस्ट की कीमत महिन्द्रा के पुराने मॉडल से थोड़ा ज्यादा या फिर कम हो सकती है। मार्केट में रन कर रही है रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा और टाटा सफारी से महिन्द्रा स्कॉर्पियो फेसलिस्ट की कड़ी टक्कर हो सकती है।

    महिन्द्रा स्कॉर्पियो फेसलिस्ट की खासियत

    कैमरे में कैद तस्वीरों के अनुसार म​हिंद्रा स्कॉर्पियों के लुक में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। ग्रिल और फ्रंट बंपर को बिल्कुल जीप की तरह डिजाइन किया गया है। आपको बता दें कि स्कॉर्पियो फेसलिस्ट के इंडिकेटर्स को फ्रंट फेंडर से हटाकर बाहरी शीशों के पास फिट किया गया है। स्कॉर्पियो फेसलिस्ट में पांच स्पॉक अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

    स्कॉर्पियो फेसलिस्ट

    लाइसेंस प्लेट से लेकर रियर बंपर तक में बदलाव किए गए हैं। जहां स्कॉर्पियों के पुराने मॉडल में 6.5 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा हुआ था अब नए मॉडल फेसलिस्ट में 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम इन्क्लूड कर दिया गया है।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    • महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिस्ट में 140 पीएस पावर का इंजन दिया गया है। जबकि पुरानी स्कॉर्पियों में इसकी क्षमता मात्र 119 पीएस थी।
    •  140 पीएस पॉवर के साथ 2.2 लीटर एम-हॉक का डीजल इंजन है।
    • महिंद्रा स्कॉर्पियो फेसलिस्ट 330 एनएम टॉक जनरेट कर सकता है।
    •  यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है।