Sun. May 12th, 2024
    महबूबा मुफ़्ती

    पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाया कि वह अपने हालिया विवादित बयानों से देश की नीव हिला रहे हैं, और इस के लिए शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब हैं कि अमित शाह ने गुरूवार को पश्चिम बंगाल के रायगंज में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को दीमक कहा था। शाह ने कहा था कि भाजपा फिर से सत्ता में आने के बाद उनको देश से बाहर निकाल देगी।

    भाजपा अध्यक्ष ने कहा असम के तर्ज पर देश भर में एनआरसी लागू किया जाएगा। हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वप्रथम हैं। हम हर एक हिंदू और बुद्ध शरणार्थी को यह सुनिश्चित कर देना चाहते हैं कि उन्हें देश की नागरिकता दी जाएगी।

    गांदरबल जिले के कंगर में पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा ने कहा यह हिंदुओं, सिखों या मुस्लिमों के लिए नही बल्कि सभी के लिए हैं। मेरा मानना यह हैं कि ऐसे बयानों से वह देश की नीव हिलाने की कोशिश कर रहें हैं। वे देश के लिए खतरा बन चुके हैं। इस तरह के बयान धर्मनिरपेक्षता पर हमला हैं। महबूबा ने शाह को लोगों से माफी मांगने को कहा।

    मुफ्ती ने कहा वोट पाने के लिए जिस तरह की भाषा का अमित शाह और उनके सहयोगी करते हैं वह गलत हैं। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर ने भारत को ध्यान में रखते हुए धर्मनिरपक्ष की संस्कृति में शामिल होने का निर्णय किया हैं।

    उन्होंने कहा कि इसके बारे में मैंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से बात की हैं उम्मीद हैं कि वह इस पर कार्यवाई करेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *