मलाइका अरोड़ा ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रीय रूप से काम न किया हो लेकिन इस बात में कोई दो राहे नहीं हैं कि अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा को कुछ बेहतरीन आइटम गीत दिए हैं जिसमे ‘छैया छैया’, ‘माही वे’, ‘मुन्नी बदनाम’ और ‘अनारकली डिस्को चली’ जैसे गीत शामिल हैं।
हाल ही में, जब मलाइका अपने दोस्त करीना कपूर खान की जगह भरने टीवी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में आई तो गीत ‘छैया छैया’ पर एक डांस परफॉरमेंस देखकर उदासीन हो गयी और पुरानी यादें ताज़ा करने लगी। उन्होंने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान उन्हें बहुत चोट आई थी और वह ट्रैन पर नाचते नाचते गिर भी गयी थी।
https://www.instagram.com/p/B0FW3zWB2tp/?utm_source=ig_web_copy_link
मलाइका ने साझा कि कैसे शाहरुख़ खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ के इस आइकोनिक गीत की शूटिंग करते वक़्त, उन्हें रस्सी से बांध गया था। गीत की शूटिंग चलती हुई ट्रैन पर हो रही थी और चूँकि वह बार बार हिल रही थी इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें रस्सी से बांधना पड़ा था। और जब रस्सी हटाई गयी, तब उन्हें अहसास हुआ कि उनका खून बह रहा था।
उनके मुताबिक, “गाने की शूटिंग करते वक़्त मैं कई बार गिरी। मैं हवा की वजह से दाए भाये झूल रही थी और इससे बचने के लिए, टीम ने मेरे घाघरा से होते हुए मेरी कमर तक और फिर ट्रैन पर रस्सी बांध दी थी ताकि ये मेरे शरीर को संतुलित करे और चलती हुई ट्रैन से सिंक करें। दुर्भाग्य से, जब मैंने रस्सी हटाई तो मेरी कमर पर बहुत सारे कट लग गए थे और उससे खून आ रहा था जिसके कारण सभी परेशान और पागल हो गए थे।”
https://youtu.be/PQmrmVs10X8
मलाइका को आखिरी बार विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ में आइटम गीत ‘हेलो हेलो’ में देखा गया था।