Fri. Jan 10th, 2025
    इस दिन शुरू होगी रानी मुख़र्जी की फिल्म "मर्दानी 2" की शूटिंग, जानिए डिटेल्स...

    रानी मुख़र्जी को 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ में बहुत प्यार किया गया था। उन्होंने साहसी पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी जो बाल तस्करी के खिलाफ लड़ती है। और अभी कुछ समय पहले, यश राज फिल्म्स ने इसके सीक्वल “मर्दानी 2” की घोषणा की थी जिससे रानी के फैंस खुश हो गए थे। फिल्म की शूटिंग 18 मार्च से शुरू होगी।

    इस फिल्म में भी रानी के किरदार का नाम शिवानी शिवजी रॉय होगा जिसका सामना एक 21 साल के बेरहम विलन से होगा। सूत्रों ने DNA को बताया-“”रानी को शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस एक्शन में देखना रोमांचकारी होगा। जिज्ञासा और तब बढ़ जाती है कि जब खलनायक 21 साल का होता है, जो कोई सहानुभूति नहीं जानता है। फिल्म में दोनों की लड़ाई दर्शकों को अपने सीट तक चिपकाये रहेगी।”

    https://www.instagram.com/p/BrNI8iSnZ6X/?utm_source=ig_web_copy_link

    पिछले साल रानी ने फिल्म में काम करने की पुष्टि की थी और कहा था-“मर्दानी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। जब से वो रिलीज़ हुई तभी से लोग मुझसे अक्सर पूछते रहते हैं कि ‘मर्दानी 2’ कब आयेगी और मुझे उम्मीद है कि ये घोषणा सुनकर सब खुश हो जाएँगे। गोपी ने शानदार तरीके से इस फिल्म की कहानी लिखी है जो सभी को पसंद आई है और मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने का इंतज़ार नहीं कर पा रही हूँ।”

    रानी को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘हिचकी‘ में देखा गया था जो उनके बेटी अदिरा के जन्म के बाद उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म हिट साबित हुई। “मर्दानी 2” का निर्देशन गोपी पुथ्रन करेंगे और फिल्म साल के अंत में रिलीज़ होगी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *