Sun. Nov 17th, 2024
    ममूटी ने दी शाहरुख़ खान की उस राय पर प्रतिक्रिया जिसमे उन्होंने समीक्षकों से रेटिंग सिस्टम हटाने का किया था अनुरोध

    शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने केवल बॉलीवुड के सबसे अनुभवी अभिनेताओं में से एक हैं बल्कि, वह सबसे बुद्धिमान और ज्ञानी अभिनेताओं में से भी एक माने जाते हैं। उन्होंने समय समय पर इंडस्ट्री से जुड़े और इससे बाहर के मुद्दों पर अपनी राय व्यक्ति की है और ऐसे ही उन्होंने कुछ समय पहले, भारत में फिल्म समीक्षकों के फिल्मो को रेट करने के तरीके को लताड़ लगाईं थी।

    स्टार-सिस्टम को लेकर शाहरुख़ खान ने किया फिल्म समीक्षकों से अनुरोध: फिल्में हैं, कोई होटल नहीं

    उन्होंने क्रिटिक्स फिल्म चॉइस अवार्ड्स 2019 के दौरान कहा था-“मैं अपने सभी समीक्षक मित्रों से अनुरोध करता हूँ कि कृपया हम बॉलीवुड फिल्मी सितारों की तरह न बनें, और स्टार सिस्टम में ना बह जाए जिसके सामने कई वर्षों पहले बॉलीवुड ने घुटने टेंक दिए थे। स्टार सिस्टम हमारे समीक्षकों द्वारा फिल्मों को समेटने का एकमात्र तरीका नहीं हो सकता है। 3 स्टार्स, 3.5 स्टार्स, 3 और एक चौथाई स्टार्स, 5 स्टार्स…. यह एक फिल्म है, ईश्वर के लिए कोई होटल नहीं। हर जगह समीक्षक आने से, फिल्म समीक्षक एक लुप्तप्राय प्रजाति बनती जा रही है। कृपया इसे उपभोक्ता सेवा द्वारा प्रतिस्थापित न होने दे।”

    ये पढ़े: स्टार-सिस्टम को लेकर शाहरुख़ खान ने किया फिल्म समीक्षकों से अनुरोध: फिल्में हैं, कोई होटल नहीं

    हाल ही में टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू के दौरान, जब साउथ सुपरस्टार ममूटी (Mammootty) से इस बारे में प्रतिक्रिया करने के लिए कहा गया तो उन्होंने भी किंग खान से सहमति जताई। उनके मुताबिक, “दर्शको को सिनेमाघरों तक लेकर आना और अगर उस पर गलत प्रभाव पड़ रहा है तो बेशक, वह सही हो सकते हैं। लेकिन फिर कौन इसे नियंत्रित करेगा? वह केवल अनुरोध कर सकते है, वो मैं भी कर सकता हूँ…”

    Image result for Mammootty

    उन्होंने आगे ये भी कहा कि सिनेमाप्रेमियो को फिल्म देखनी चाहिए और फैसला लेना चाहिए कि क्या फिल्म अच्छी है या नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि व्यक्ति के पास अपनी खुद की राय होनी चाहिए और दूसरो की राय में नहीं बहना चाहिए।”

    फिल्मो की बात की जाये तो, शाहरुख़ ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है जबकि ममूटी इन दिनों अपनी आगामी पीरियड-ड्रामा ‘ममंगम’ का प्रचार कर रहे हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *