वा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अग्नाश्य में बीमारी का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। जिसके चलते सीएम पर्रिकर गोवा विधानसभा सत्र में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इस वजह से विधानसभा के सत्र में कटौती की जाएगी। उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी के चलते गोवा विधानसभा का बजट सत्र करीब तीन दिनों तक किया गया है।
पहले यह सत्र मध्य मार्च तक चलना था लेकिन अब पर्रिकर के अस्वस्थ रहने के चलते तीन दिन में ही समाप्त हो जाएगा। बीजेपी सांसद नरेंद्र साईकर ने कहा कि 15 फरवरी से सीएम पर्रिकर अग्नाश्य में सूजन की वजह से लीलावती अस्पताल में इलाज करवा रहे है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि गोवा का बजट अब 22 फरवरी की जगह 20 फरवरी को पेश किया जाएगा। कार्य मंत्रणा समिति सत्र छोटा करने पर औपचारिक फैसला करने के लिए आज दोपहर में बैठक करेगी। सीएम से मिलने पीएम नरेन्द्र मोदी व अन्य केन्द्रीय मंत्री भी अस्पताल गए।
मोदी करीब 15 मिनट तक अस्पताल में रहे। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि विधानसभा सत्र के कटौती पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री वास्तव में बीमार है इसलिए हमें विधानसभा सत्र में कटौती करने से कोई आपत्ति नहीं है।
डॉक्टर सीएम की पूरी देखभाल कर रहे है। डॉक्टरों के मुताबिक अब सीएम की हालत ठीक है। लेकिन उन्हें अस्पताल में रहना पड़ेगा। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि मुंबई में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है।
वहीं भाजपा विधायक दल एक विशेष बैठक आयोजित करके यह तय करेगा कि पर्रिकर की अनुपस्थिति में सदन में उनका नेता कौन होगा।