Sun. Jan 19th, 2025
    kamal-nath

    मध्य प्रदेश में आखिरकार मुख्यमंत्री पद पर बना गतिरोध समाप्त हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छिंदवाड़ा से 9 बार के सांसद कमलनाथ को मध्य प्रदेश की बागडोर सौंप दी गई। राहुल गाँधी ने ट्विटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के फोटो के साथ लियो टॉलस्टॉय का एक कथन ट्वीट किया।

    उन्होंने ट्वीट किया “धैर्य और समय दो सबसे ताकतवर योद्धा है” .अंदाजा लगाया गया इस ट्वीट में ‘धैर्य’ शब्द ज्योतिरादित्य के लिए प्रयोग किया गया जबकि ‘समय’ शब्द कमलनाथ के लिए जिसका अर्थ था कमलनाथ का समय आ गया।

    उसके बाद रात सवा ग्यारह बजे कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा की गई।

    कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के साथ ही ये घोषणा भी की गई कि राज्य में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा। मुख्यमंत्री पद की बागडोर मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा “मैं मध्य प्रदेश के प्रत्येक मतदाता का शुक्रगुजार हूँ। मैं भरोसा दिलाता हूँ  कि मध्य प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा। राज्य की जनता ने हमपर भरोसा जताया है और हम अपने वादे पुरे कर के उनके भरोसे पर खड़े उतरेंगे।”

    मध्य प्रदेश का मसला हल होने हो गया लेकिन राजस्थान में पेंच अभी भी फंसा हुआ है। वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और युवा नेता सचिन पायलट दोनों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं। रात भर मुलाकातों का दौर चलता रहा लेकिन आलाकमान किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सका। दूसरी तरफ घोषणा में हो रही देरी से दोनों नेताओं के समर्थकों का सब्र भी टूटता जा रहा है।

    शुक्रवार की सुबह एक बार फिर दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से मिलेंगे। पार्टी सूत्रों की ओर से कहा गया है कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा भी कर दी जायेगी।

    मुख्यमंत्री की रेस में अनुभवी अशोक गहलोत का पलड़ा सचिन पायलट पर भारी नज़र आ रहा है और संभावना है कि गहलोत को ही राजस्थान की बागडोर मिलेगी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *