मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्खियों से घिरी हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ के बाद, यह फिल्म कांग्रेस द्वारा विरोध की जा रही थी। हालांकि, अब विवाद इंदौर शहर में फिल्म की रिलीज़ को लेकर है।
कांग्रेस ने एक लेटर भी जारी किया है जिसमें उन्होंने फिल्म के किरदार, इंदिरा गॉंधी और संजय गाँधी को लेकर आपत्ति उठायी है। और इसी लेटर में जो कांग्रेस ने सिने सर्किट एसोसिएशन एवं सिनेमा गृह संचालकों को सम्बोधित किया है, उन्होंने यह भी लिखा है इस फिल्म को इंदौर में रिलीज़ से नहीं रोका गया तो सिनेमाघरों के बाद आंदोलन की नौबत भी आ सकती है।
कांग्रेस सरकार के अनुसार ‘इंदु सरकार’ का वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं है।
कांग्रेस के अनुसार फ़िल्म का वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। जब मीडिया ने फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर से वार्तालाप की तब उन्होंने भी कहा की कांग्रेस के लेटर की जानकारी उनको भी है और वह सोच समझके आगे का कदम उठाएंगे।
इससे पहले भी दो बड़े शहरों में फिल्म को लेकर बखेड़ा खड़ा हो चुका है। जहां विरोधी होते है, वह सहायक भी खूब होते हैं। फिल्म को बाहर से सपोर्ट भी मिल रहा है, और देखते ही देखते यह फिल्म एक राजनीति में परिवर्तित हो रही है।
फिल्म 28 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ये दर्शकों के लिए भी जिज्ञासा का विषय है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कौनसे नए विवादों से घिरेगी।