Fri. Jan 17th, 2025
    मदरबोर्ड motherboard in hindiमदरबोर्ड

    विषय-सूचि

    मदरबोर्ड क्या है? (what is motherboard in hindi)

    मदरबोर्ड एक ऐसा यंत्र है जो की कम्प्युटर के सारे भागों को एक साथ जोड़ने मे मदद करता है। यह सीपीयू, मेमोरी, हार्ड ड्राइव, ऑप्टिकल ड्राइव, विडियो कार्ड, साउंड कार्ड और बाकी के कार्ड्स को केबल के द्वारा जोड़ता है।

    इसे हम कम्प्युटर की रीड की हड्डी भी बोल सकते हैं। मदरबोर्ड एक तरह की प्लास्टिक की परत होती है जिसमे बहुत सारे सर्किटों का जाल होता है जो की कम्प्युटर को चलाने में उपयोगी होता है।

    मदरबोर्ड की परिभाषा (motherboard definition in hindi)

    मदरबोर्ड एक कम्प्युटर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जो की कम्प्युटर के बहुत सारे यंत्रो को जोड़ता है जैसे की सीपीयू, मेमोरी, हार्ड डिस्क, इनपुट-आउटपुट डिवाइसेस आदि।

    जो मदरबोर्ड के नीचे की परत होती है वो कठोर प्लास्टिक से बनी हुई होती है जिससे की वो आसानी से उसकी तपत सहन कर सके। कॉपर और एल्युमिनियम की परतें भी इसमे नीचे की तरफ लगाई जाती हैं जो इनके टुकड़े होते हैं वो पतले होते हैं और सर्किट बनाने में भी उपयोगी होते हैं।

    इन सर्किटों के साथ साथ इसमे बहुत सारे सॉकेट और स्लोट्स होते हैं जो बाकी के यंत्रो को जोड़ने मे काम आते हैं।

    मदरबोर्ड की विशेषताएँ (function of motherboard in hindi)

    मदरबोर्ड की जो कुछ विशेषताएँ हैं वो इस प्रकार हैं –

    • मदरबोर्ड में यह खूबी है की वह काफी चीजों को एक साथ जोड़ता है जो की कम्प्युटर चलाने के लिए आवश्यक हैं।
    • मदरबोर्ड एक ही तरह के सीपीयू को सपोर्ट करता है और उनकी कुछ तरह की मेमोरीयों को।
    • हार्ड डिस्क, साउंड कार्ड्स, विडियो कार्ड्स ऐसे होने चाइए की वो मदरबोर्ड मैं आसानी से लग सकें और कम्प्युटर सही तरीके से काम कर सके।
    • मदरबोर्ड मे हमे यह भी ध्यान रखना चाहिए की हम उसे सुनिश्चित बिजली की सप्लाइ दे रहे हैं ताकि कम्प्युटर सही तरह से काम कर सके।

    इंटेल, असूस, अओपेन, अबिट, बायोस्टार, गीगाबाइट, एमएसआई यह सभी चर्चित कंपनीयाँ हैं जो मदरबोर्ड बनाने का काम करती हैं और अच्छे मदरबोर्ड बनाती हैं।

    मदरबोर्ड का वर्णन (explanation of motherboard in hindi)

    मदरबोर्ड कोनो से धंसा हुआ और बंद होता है और पेचों से कसा हुआ होता है। मदरबोर्ड मैं काफी पोर्टस होते हैं जो की अंदर के भागों को जोड़ने मे काम आते हैं। इसमे सीपीयू के लिए केवल एक ही सॉकेट होता है हालांकि मेमोरी के लिए एक और एक से ज्यादा भी विकल्प होते हैं।

    मदरबोर्ड में ऐसे पोर्टस होते हैं जिनमे हम फ्लॉपि ड्राइव, हार्ड ड्राइव और ऑप्टिकल डिवाइसेज लगा सकें । मदरबोर्ड में एक पंखा और पावर सप्लाइ के लिए एक पोर्ट होता है।

    मदरबोर्ड मे एक कार्ड स्लॉट होता है जिसकी मदद से रिबन केबलों की मदद से हम विडियो कार्ड, साउंड कार्ड और बाकी भी अन्य तरह के कार्ड लगा सकते हैं।

    मदरबोर्ड के बायीं तरफ काफी सारे पोर्टस होते हैं जिनमे हम मॉनिटर, प्रिंटर, माऊस, कीबोर्ड, स्पीकर और नेटवर्क केबलस जैसे की लैन केबलस आदि लगा सकते हैं। मदरबोर्ड में और भी पोर्टस होते हैं जिनकी मदद से हम पेनड्राइव, डिजिटलकैमरा, यूएसबी आदि जोड़ सकते हैं।

    मदरबोर्ड के अंग (motherboard parts and functions in hindi)

    अगर आपने कभी भी कम्प्युटर के मदरबोर्ड को गलती से खोला हो तो आप उसके आकार को देख कर दंग रह जाएंगे क्यूंकी उसके अंदर का आकार बड़ा ही उलझा हुआ होता है इसे देखकर आप निश्चित ही परेशान हो जाएंगे।

    कम्प्युटर की चलने की प्रक्रिया जानने के लिए यह जरूरी नहीं है की आपको मदरबोर्ड का हर अंग और हर कार्य समझना पड़ेगा ऐसा कुछ भी नहीं है।

    हालांकि यह निश्चित ही जरूरी है की हम कम्प्युटर के और बाकी के यंत्रो को कैसे जोड़ पाएंगे मदरबोर्ड में।

    आइए जानते हैं कि इसमें जरूरी पार्ट कौन कौन से हैं:

    1. सीपीयू – जो असल सीपीयू होता है उसको हम डाइरैक्ट सॉकेट मे जोड़ देते हैं। हालांकि हमे पता है की तेज़ गति से चलने वाले सीपीयू बहुत ही ज्यादा तपत निकालते हैं उस तपत को सोखने के लिए कुछ यंत्र मदरबोर्ड में लगाये जाते हैं ताकि वो उसकी तपत को सोंख सके और वहाँ पर पंखा भी लगा होता है ताकि इसकी तपत को कम किया जा सके।
    2. एक पावर कनैक्टर लगा होता है जो की सीपीयू और बाकी के यंत्रो को बिजली पहुंचा सके जिससे की बाकी के यंत्र सुचारु रूप से चल सकें।
    3. मैन मेमोरी के लिए स्लोट्स ड्राम चिपों के आकार में चाहिए होते हैं ताकि हम उसे उसमे फिट कर सकें।
    4. एक चिप जोकी सीपीयू, मैन मेमोरी, और बाकी के अंगो को जोड़ती है इस तरह की चिपों को काफी तरह के मदरबोर्ड्स में नॉर्थ ब्रिज भी कहा जाता है।
    5. दूसरी तरह का जो चिप मदरबोर्ड में होता है वो इनपुट और आउटपुट के लिए होता है। यह सीपीयू या नॉर्थब्रिज से डाइरैक्ट जुड़ा हुआ नहीं होता। इस तरह के इनपुट आउटपुट कंट्रोलर को हम साउथ ब्रिज बोलते हैं।
    6. नॉर्थ ब्रिज और साउथ ब्रिज के जुड़े हुए सेट को हम चिपसेट बोलते हैं।
    7. यह एक से ज्यादा हार्डडिस्कों कों लगाने के लिए भी जगह मोहिया करवाता है।
    8. इनपुट और आउटपुट यंत्रो के जो ज़्यादातर सिग्नल होते हैं उनकी देख रेख साउथ ब्रिज बड़े ही ढंग से करता है।
    9. रोम चिप जिसे की हम रीड ओन्ली मेमोरी कहते हैं इसको भी मदरबोर्ड में ही जोड़ा जाता है जिससे की यह सुचारु रूप से इसमे काम कर सके।
    10. वैसे तो मदरबोर्ड में काफी स्लॉट होते हैं पर इसमे एक स्लॉट ग्राफिक कार्ड और विडियो कार्ड के लिए भी होता है जिन लोगों को बड़े बड़े गेम खेलने का शौक होता है वो ज्यादा ग्राफिक कार्ड वाले कम्प्युटर और लैपटाप लेना पसंद करते हैं।
    11. मदरबोर्ड के बोर्ड को हम कोम्पोनेंट्स की माँ भी बोल सकते हैं क्यूंकी यह सारे कोम्पोनेंटस कों जोड़ने का काम करता है इसलिए इसका नाम मदरबोर्ड दिया गया है।

    इस लेख में हमनें मदरबोर्ड के बारे में काफी विषयों पर चर्चा की है।

    यदि इस विषय से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट के जरिये हमसे पूछ सकते हैं।

    One thought on “मदरबोर्ड क्या है? मदरबोर्ड के भागों के नाम, जानकारी”
    1. mere paas acer ka computer hai. mera motherboard 2 saal purana hai. ab kabhi jab main game khelta hoon computer mein, to motherboard garam ho jata hai aur cpu mein se awaj aane lagti hai. kya mujhe naya motherboard lena padgea? yadi haan to kaonsa motherboard khareenda chahiye? meri hard disk 500 gb ki hai. aur motherboard kharedne ke liye konse features dekhne chahiye? mujhe gaming ke liye motherboard chahiye hai.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *