Fri. Dec 20th, 2024
    मदन लाल खुराना

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वयोवृद्ध नेता मदन लाल खुराना के निधन के बाद दिल्ली सरकार ने 2 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष शिसोदिया ने ट्वीट कर के इस बार में जानकारी दी।

    शिसोदिया ने ट्ववीट कर कहा पूर्व मुख्यमंत्री श्री मदन लाल खुराना के निधन से हम सब काफी दुःखी हैं और वयोवृद्ध नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा करते हैं।

    गौरतलब है कि रविवार को मदन लाल खुराना का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वो काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। मदन लाल खुराना 1993 से 1996 के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे। 2004 में उन्हें राजस्थान का राजयपाल भी बनाया गया था।

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उनके निधन कर दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *