Fri. Jan 17th, 2025
    मणिकर्णिका ट्रेलर रिलीज़स्रोत: ट्विटर

    कंगना रानौत की आने वाली फ़िल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी’ का ट्रेलर 18 दिसम्बर को आने वाला है और कंगना ने कहा है कि यह ऐसा होगा जैसा किसी ने आजतक नहीं देखा है।

    एक समारोह के दौरान अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कंगना ने कहा है कि, “हमारी टीम कुछ उत्साहपूर्ण योजना बना रही है। ऐसा ट्रेलर लांच किसी ने कभी भी नहीं देखा होगा। हम सब एक भव्य शादी की तरह ही इसकी तैयारियां कर रहे हैं।”

    जी स्टूडियो (Zee studios) ने फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। फ़िल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी।

    फ़िल्म के नए पोस्टर भी ज़ारी किये गए हैं जिनमें से एक में कंगना, महारानी की पोशाक में सिंघासन पर बैठी नज़र आ रही हैं और दुसरे में वह राजमहल के आँगन में खड़ीं नज़र आ रही हैं और उनके पीछे उनकी दासियाँ बैठीं हैं।

    फ़िल्म में कंगना महारानी लक्ष्मी बाई की भूमिका में हैं। फ़िल्म में अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, जिस्शु सेनगुप्ता और अंकिता लोखंडे मुख्य भूमिका में हैं।

    फ़िल्म 70 से भी ज्यादा लोकेशन पर शूट की गई है। प्रोड्यूसर कमल जैन ने कहा है कि, “फ़िल्म का टीज़र सभी को पसंद आया है और मैं आशा करता हूँ कि ट्रेलर और भी ज्यादा उत्साहपूर्ण होगा।”

    फ़िल्म 50 से भी ज्यादा देशों में रिलीज़ की जाएगी। फ़िल्म शुरू से ही विवादों से घिरी रही। कंगना पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने फ़िल्म निर्माण को अपने हाथों में ले लिया था। कुछ कर्मचारियों को पैसे नहीं मिले थे। पर बाद में सभी ने इन आरोपों को खारिज़ कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: पेट्टा टीज़र रिलीज़: रजनीकांत के जन्मदिन पर फैन्स को मिला अनोखा तोहफ़ा

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *