Fri. Jan 24th, 2025
    mandira bedi biography in hindi

    मंदिरा बेदी एक भारतीय अभिनेत्री, फैशन डिज़ाइनर और टेलीविजन प्रस्तोता हैं। मंदिरा ने हिंदी टेलीविज़न में अपने करियर की शुरुआत 1994 से की थी। इन्होने टेलीविजन दूरदर्शन के सीरियल ‘शांति’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम भी ‘शांति’ ही था।

    इन्होने कई और बड़े बड़े सीरियल ‘क्युकी सास भी कभी बहु थी’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘सी.आई.डी.’, ’24’ जैसे सीरियल में अभिनय किया है। इनके फ़िल्मी सफर की बात करे तो मंदिरा ने अपनी पहली ही फिल्म कुछ ऐसी चुनी थी जिसे कई लोग अपनी पसंदीदा फिल्मो में से एक मानते हैं। इस फिल्म का नाम ‘डी. डी. एल. जे.’ यानी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ है। यह फिल्म साल 1995 में रिलीज़ हुई थी।

    इस फिल्म के अलावा उन्होंने ‘बादल’, ‘शादी के लड्डू’, ‘ओ तेरी’, ‘वोडका डायरीज’ जैसी फिल्मो में भी अभिनय किया था। उन्हें अक्सर क्रिकेट के मौदान पर होस्टिंग करते हुए भी देखा जाता है। इन सबके अलावा मंदिरा एक बहुत अच्छी फैशन डिज़ाइनर भी हैं।

    मंदिरा बेदी का प्रारंभिक जीवन

    मंदिरा बेदी का जन्म ’15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था। मंदिरा के पापा का नाम ‘वीरेंदर सिंह बेदी’ है और माँ का नाम ‘गीता बेदी’ है। मंदिरा के एक बडे भाई हैं जो बैंक में इन्वेस्टर के रूप में काम करते हैं। मंदिरा ने अपने स्कूल की पढाई ‘कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी।

    मंदिरा ने अपने ग्रेजुएशन की पढाई ‘सेंट जेवियर्स कॉलेज’, मुंबई से इकोनॉमिक के विषय में पूरी की थी और ‘सोफिस पॉलीटेक इंस्टिट्यूट’ से मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया था। अपने अभिनय की शुरुआत करने के बाद मंदिरा ने कुछ पॉजिटिव किरदारों को निभाया था और कुछ नेगेटिव किरदार को निभाया था।

    जनता ने उन्हें दोनों किरदारों में अपनाया था और साथ ही बहुत प्यार भी दिया था।

    मंदिरा बेदी का व्यवसायिक जीवन

    मंदिरा बेदी ने एक अभिनेत्री के रूप में, एक डिज़ाइनर के रूप में, एक होस्ट के रूप में और एक मॉडल के रूप में अपने व्यवसाय जीवन को बिताया है। मंदिरा के टीवी सीरियल के सफर की बात करे तो उन्होंने 1994 में दूरदर्शन पर दर्शाए जाने वाले सीरियल ‘शांति’ में ‘शांति’ के किरदार को निभाया था।

    इस सीरियल के कुल 780 एपिसोड को दर्शाया गया था। इस सीरियल में मंदिरा के साथ मोहिनी शर्मा, राजेश तैलंग, अमित बहल ने मुख्य किरदारों को दर्शाया था। इसके बाद मंदिरा ने दूरदर्शन के एक और सीरियल ‘औरत’ में ‘प्रगति’ का किरदार दर्शाया था। 1997 से मंदिरा ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘घर जमाई’ में ‘चांदनी’ का किरदार अभिनय करना शुरू किया था। 2001 में मदिरा को सी. आई. डी में देखा गया था। यह सीरियल सोनी टीवी पर दर्शाया जाता है।

    2001 से मंदिरा ने एक लोकप्रिय सीरियल में अपना सबसे लोकप्रिय किरदार दर्शाना शुरू किया था। इस सीरियल का नाम ‘क्युकी सास भी कभी बहु थी’ था और मंदिरा के किरदार का नाम ‘डॉ. मंदिरा कपाडिया’ था। इस सीरियल में इन्होने लगभग 3 साल तक इस किरदार को दर्शाया था।

    2003 से मंदिर को सोनी टीवी के सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में देखा गया था। यहाँ भी इन्होने ‘मंदिरा’ नाम का ही किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल के बाद मंदिरा ने कई सारे शोज को होस्ट किया था। 2005 में ‘फेम गुरुकुल’, 2005 में ‘डील या नो डील, 2007 में ‘फंजाबी चक दे’, 2008 में ‘जो जीता वही सिकंदर’, 2009 में ‘एक से बढ़कर एक – जलवे सितारों के’, 2013 में ‘इंडियन आइडल जूनियर’ जैसे शोज में मंदिरा ने होस्ट का काम किया है।

    इनके अलावा उन्होंने 2006 में सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर इंडिया’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो की विजयता भी बनी थी। 2009 में कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी’ में भी मंदिरा ने कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था। 2010 में मंदिरा ने कलर्स टीवी के सीरियल ’24’ में ‘निकिता राय’ का एक एहम किरदार निभाया था। यह सीरियल – कम – सीरीज था जिसमे अनिल कपूर ने मुख्य किरदार को दर्शाया था।

    यह सीरीज अनिल कपूर की पहली हिंदी टीवी सीरीज थी। 2014 में मंदिरा ने ज़ी टीवी के शो ‘गैंग्स ऑफ़ हसीपुर’ में जज की कुर्सी को भी सम्हाला था। यह एक कॉमेडी शो था। अक्सर मंदिरा को क्रिकेट टूर्नामेंट या आईपीएल के मैच में होस्ट का काम करते हुए भी देखा जाता है।

    मंदिरा बेदी के फिल्मो के सफर की बात करे तो उन्होंने 1995 में आई हिंदी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मंदिरा के किरदार का नाम ‘प्रीती सिंह’ था। इस फिल्म में इनका किरदार बहुत कम समय के लिए था लेकिन फिर भी इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनाने की वजह से मंदिरा का वो छोटा सा किरदार भी बहुत लोकप्रिय हो गया था।

    इस फिल्म के बाद मंदिरा ने 2000 में ‘बादल’ फिल्म में थोड़ा सा अभिनय किया था। मंदिरा ने 2004 में तमिल फिल्मो में भी डेब्यू किया था। इनकी पहली तमिल फिल्म का नाम ‘मनमाधन’ था, जिसमे इन्होने एक ‘मनोचिकित्सक’ का किरदार अभिनय किया था। 2004 में ही मंदिरा ने हिंदी फिल्म ‘शादी के लड्डू’ में ‘तारा’ का किरदार अभिनय किया था। 2005 में उन्होंने ‘नाम गुम जाएगा’ में ‘नलिनी’ का किरदार अभिनय किया था, 2007 में वह दस कहानियां में दिखी थी और 2008 में ‘मीराबाई नॉट आउट’ में ‘मीरा’ का किरदार अभिनय कर रही थी।

    2018 में मंदिरा ने हिंदी फिल्म ‘वोडका डायरीज’ में ‘शिखा दीक्षित’ का किरदार अभिनय किया था। 2019 में मंदिरा को एक बड़ी फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म का नाम ‘साहू’ था जिसमें मंदिरा ने ‘कल्कि’ का किरदार अभिनय किया था। यह फिल्म ना केवल हिंदी में बल्कि तेलुगु और तमिल में भी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बहुत अच्छी कमाई की है। आने वाले समय में मंदिरा को तमिल फिल्म ‘अडंगथे’ में देखा जाएगा।

    मंदिरा ने 2 वेब सीरीज में भी काम किया है। 2018 में सीरीज ‘स्मोक’ में मंदिर को ‘तिआ’ का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था। यह वेब सीरीज इरोस नाओ में दर्शाई गई थी। इसके बाद मंदिरा ने 2019 में आई ‘थिंकिस्तान’ में ‘अनुष्का श्रॉफ’ के किरदार को दर्शाया था। इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर में दर्शाया गया था। मंदिरा का किरदार दोनों ही सीरीज में लोगो को पसंद आया था।

    मंदिरा बेदी द्वारा अभिनाय किए गए फिल्म और उनके किरदार

    • 1995, हिंदी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में ‘प्रीति सिंह’ का किरदार।
    • 2000, हिंदी फिल्म ‘बादल’ में अभिनय किया था।
    • 2004, तमिल फिल्म ‘मनमाधन’ में मनोचिकित्सक का किरदार।
    • 2004, हिंदी फिल्म ‘शादी के लड्डू’ में ‘तारा’ का किरदार।
    • 2005, हिंदी फिल्म ‘नाम गुम जाएगा’ में ‘नलिनी’ का किरदार।
    • 2005, हिंदी फिल्म ‘बाली’ में ‘आंचल’ का किरदार।
    • 2005, हिंदी फिल्म ‘डिवोर्स’ में ‘रेणुका जोशी’ का किरदार।
    • 2007, हिंदी फिल्म ‘दस कोहनियाँ’ में ‘पूजा’ का किरदार।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘मीराबाई नॉट आउट’ में ‘मीरा अचरेकर’ का किरदार।
    • 2009, हिंदी फिल्म ’42किलोमीटर्स’ में ‘संजना’ का किरदार।
    • 2014, हिंदी फिल्म ‘ओ तेरी’ में अभिनय किया था।
    • 2017, हिंदी फिल्म ‘इत्तेफाक’ में ‘देव की पत्नी’ का किरदार।
    • 2018, हिंदी फिल्म ‘वोडका डायरीज़’ में ‘शिखा दीक्षित’ का किरदार।
    • 2019, हिंदी फिल्म ‘द तशकंद फाइल्स’ में ‘इंदिरा जोसेफ रॉय’ का किरदार।
    • 2019, हिंदी फिल्म ‘साहू’ में ‘कल्कि’ का किरदार।
    • 2019, तमिल फिल्म ‘अडंगथे’ में अभिनय करती हुई दिखेंगी।

    मंदिरा बेदी द्वारा अभिनाय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 1994, दूरदर्शन के सीरियल ‘शांति’ में ‘शांति’ का किरदार।
    • दूरदर्शन के सीरियल ‘औरत’ में ‘प्रगति’ का किरदार।
    • 1997 – 1998, ज़ी टीवी के सीरियल ‘घर जमाई’ में ‘चांदनी’ का किरदार।
    • 2001, डीडी मेट्रो के सीरियल दुश्मन में अभिनय किया था।
    • 2001, सोनी टीवी के सीरियल सी.आई.डी. में ‘रेशमा’ का किरदार।
    • 2001 – 2003, स्टार प्लस के सीरियल ‘क्यूंकी सास भी कभी बहू थी’ में ‘डॉ मंदिरा कपाड़िया’ का किरदार।
    • 2003, सोनी टीवी के सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में ‘मंदिरा’ का किरदार।
    • 2004 – 2006, सहारा वन के सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में अतिथि के रूप में ‘कुकी शर्मा’ का किरदार।
    • 2005, सोनी टीवी के शो ‘फेम गुरुकुल’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2005, सोनी टीवी के सीरियल ‘सीआईडी: विशेष ब्यूरो’ में ‘सागरिका’ का किरदार।
    • 2005 – 2006 सोनी टीवी के शो ‘डील या नो डील’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2006, सोनी टीवी के शो ‘फियर फैक्टर इंडिया’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2007 – 2008, स्टार वन के शो ‘फन्जाबी चक दे’ में ​​होस्ट के रूप में काम किया था।
    • 2008, स्टार प्लस के शो ‘जो जीता वही सुपर स्टार’ में होस्ट के रूप में काम किया था।
    • 2009, ज़ी टीवी के शो ‘एक से बढ़कर एक – जलवे सितारो के’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2009, कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2013, सोनी टीवी के शो ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में होस्ट के रूप में भाग लिया था।
    • 2013, कलर्स टीवी के सीरीज ’24’ में ‘निकिता राय’ का किरदार।
    • 2014, ज़ी टीवी के शो ‘गैंग्स ऑफ हसीपुर’ में जज की कुर्सी सम्हाली थी।
    • 2015, ज़ी टीवी के शो ‘आई कैन डू दैट’ में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2018, एमटीवी इंडिया के शो ‘एमटीवी ट्रोल पुलिस’ में अतिथि के रूप में भाग लिया था।

    मंदिरा बेदी का निजी जीवन

    मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को ‘राज कौशल’ के साथ शादी की थी। मंदिरा ने 19 जून 2011 को मुंबई के ‘लीलावती अस्पताल’ में एक लड़के को जन्म दिया था। इन्होने अपने बेटे का नाम ‘वीर’ रखा है। 2013 में खबरे आई थी की मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने अपने परिवार को पूरा करने के लिए एक बच्ची को गोद लेने के बारे में सोचा है। अभी तक उस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

    अब कंट्रोवर्सीस की बात करे तो मंदिरा का नाम एक बार कॉन्ट्रोवर्सी में तब सुनाई दिया था जब उन्होंने 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप के फिनाले वाले दिन, सभी देशो के झंडे वाली प्रिंट साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में भारत का झंडा उनके पैरो के पास था, जिसकी वजह से उन्हें कई बातें सुननी पड़ी थी। बाद में मंदिरा ने सभी से माफ़ी मांगी थी तब जाके कही माहौल में थोड़ी नर्मी आई थी।

    मंदिरा के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में चाइनीस, चॉकलेट, खुस खुस सलाद, मशरूम शिमलामिर्च और पनीर माखनवाल बहुत पसंद है। मंदिरा बेदी के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान, ह्रितिक रोशन और आमिर खान हैं। अभिनेत्रियों में इन्हे परिनीति चोपड़ा पसंद हैं।

    मंदिरा की पसंदीदा फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ है। मंदिरा कई सालो से अपने अभिनय को लोगो के बीच दर्शा रही हैं और जनता भी इन्हे बहुत पसंद करती हैं। इनका नाम सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी इसलिए ही शामिल है क्युकी लोग इन्हे इनके हर किरदार में पसंद करते हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *