Mon. Dec 23rd, 2024
    भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लोटाय त्शेरिंग

    भूटान में तीसरी दफा हुए संसदीय चुनावों में एक नई पार्टी की जीत हुई थी। इस पार्टी के मुखिया प्रधानमंत्री लोटाय त्शेरिंग थे। सूत्रों के मुताबिक भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमन्त्री त्शेरिंग जल्द ही भारत के आधिकारिक दौरे पर आयेंगे।

    हाल ही में भारत की तरफ से भूटान में अधिकारिक यात्रा की गयी थी। विदेश सचिव विजय गोखले ने भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर संबंधों को मज़बूत करने के बाबत बातचीत की थी।

    अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भूटान के प्रधानमन्त्री की भारत यात्रा की संभावनाएं हैं लेकिन अभी त्शेरिंग कई देशों की यात्रा के लिए निर्णय लेंगे। भूटान के नवनिर्वाचित पीएम को भारत ने शुभकामनाएं दी थी।

    विदेश सचिव विजय गोखले 18-20 नवम्बर तक भूटान की यात्रा पर थे। इस दौरान विजय गोखले ने भूटान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात की थी।

    विदेश सचिव ने कहा था कि भारत की भूटान के साथ दोस्ती का विस्तार करना और सहयोग करना भारत की प्राथमिकताओं की फेराहिश्त में शामिल है जो भूटान के राजशाही सरकार की प्राथमिकताओं पर आधारित है। भारत और भूटान ने द्विपक्षीय संबंधों से सम्बंधित सभी मसलों पर बातचीत की थी। दोनों राष्ट्रों ने आर्थिक और विकास सहयोग, हाइड्रोपॉवर सहयोग, आवाम से सम्बंधित समझौते और 50 वीं सालगिरह साझा कार्यक्रम में गतिविधियों से सम्बंधित उच्च स्तर की थी।

    भूटान में हाल ही में तीसरी बार संसदीय चुनाव हुए थे। साल 2008 में भूटान में संवैधानिक चुनावी प्रक्रिया लागू की गयी थी। भूटान के संविधान के अनुसार संसदीय चुनाव दो स्तरों में संपन्न होते है। पहले दौर के चुनाव में दो लोकप्रिय दल आगे बढ़ते हैं और सरकार बनाने के लिए दूस चरण में प्रतिसपर्धा करते हैं, जिनकी किस्मत का निर्णय भूटान के मतदाता करते हैं।

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री तशेरिंग को जीत की बधाई दी थी। लोटाय त्शेरिंग ने बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा चिकित्सा क्षेत्र का अध्य्यन किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *