भारतीय क्रिकेट टीम पिछले एक साल में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली टीम बनी है। टीम ने 1 जनवरी 2018 से लेकर 23 अप्रैल 2019 के बीच में 72 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। इसके बाद इस सूची में 61 मैचो के साथ पाकिस्तान और 60 मैचो के साथ ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है। ऐसे में एक नजर भारत के उन गेंदबाजो पर डालते है जो पिछले एक साल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले गेंदबाज रहे है।
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमाराह टीम में सबसे व्यस्त गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार पिछले साल भारत की टीम में सबसे व्यस्त गेंदबाज रहे है। उन्होने 40 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह उनके बेहद करीब है और उन्होने 38 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है।
40 मैच खेलने के बावजूद, भुवनेश्वर ने 301.5 ओवर गेंदबाजी की है क्योंकि वह पिछले साल केवल 2 टेस्ट मैच खेल पाए थे और उन्होने बाकि सारे सीमित ओवर के मैच खेले है। इस अवधि में उन्होने 28.07 की औसत से कुल मिलाकर 55 विकेट चटकाए है।
बुमराह ने इस अवधि में 591 ओवर गेंदबाजी की है और 21,85 की औसत से 89 विकेट चटकाए है। बुमराह इस अवधि में टीम के लिए डेथ ओवर में रन रोकते आए है और टीम को नियमित अंतराल में सफलता दिलवाते आए है।
इस विश्लेषण में तेजी से गेंदबाजी करने की क्षमता वाले सभी राउंडरों पर भी विचार किया गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, हार्दिक पंड्या तीसरे सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले खिलाड़ी हैं – 258 ओवर गेंदबाजी और 37.51 की औसत से 35 विकेट लिए है।
शमी इस सूची में 26 मैचो के चौथे और विजयशंकर ने 18 मैचो के साथ पांचवे स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और पाकिस्तान के हसन अली ने सभी टीमों के सीमर्स के बीच सबसे अधिक मैच खेले हैं। अपने 42 मैचों के साथ, वे दक्षिण अफ्रीका के रबाडा (40) से आगे है। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रैंडहोमे, ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउथी की तिकड़ी जिन्होंने सभी 39 मैच खेले हैं।
अपने निपटान में कई विकल्पों के बावजूद, ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक मैच (32) खेले हैं। टॉम कुर्रन, लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर द्वारा इन मामलों के लिए अभी इंग्लैंड की टीम में नए खिलाड़ी है।