Mon. Dec 23rd, 2024
    इंटरनेट बंद

    भीलवाड़ा में शनिवार और रविवार को इंटरनेट प्रभावित रहेगा। जिले में दशहरे और मुहर्रम के दिन होने वाले कोलाहल से बचने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट बंद का आदेश दिया है। 2 अक्टूबर को इंटरनेट सुविधाएं निरंतर होने की आशा है।

    भीलवाड़ा में इंटरनेट 30 सितम्बर को शाम 7 बजे से 1 अक्टूबर सुबह 4 बजे तक बंद रहेगा और फिर पुनः 1 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात को 12 बजे तक बंद रहेगा। इंटरनेट बंद होने का कारन पिछले साल हुए साम्प्रदायिक तनाव के बाद प्रशाशन ने पहले ही सचेत होकर इस वर्ष इंटरनेट बंद की घोषणा की है।

     

    जिला कमिश्नर के दिए गए ऑर्डर से इंटरनेट बंद रखा जायेगा। इन ऑर्डर के तहत इंटरनेट सुविधाएं सोमवार तक बहाल कर दी जाएगी।