भीलवाड़ा में शनिवार और रविवार को इंटरनेट प्रभावित रहेगा। जिले में दशहरे और मुहर्रम के दिन होने वाले कोलाहल से बचने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट बंद का आदेश दिया है। 2 अक्टूबर को इंटरनेट सुविधाएं निरंतर होने की आशा है।
Rajasthan: Internet services to remain suspended from 7 pm today to 4 am tomorrow & again from 2 pm to 11.59 pm tomorrow in Bhilwara
— ANI (@ANI) September 30, 2017
भीलवाड़ा में इंटरनेट 30 सितम्बर को शाम 7 बजे से 1 अक्टूबर सुबह 4 बजे तक बंद रहेगा और फिर पुनः 1 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात को 12 बजे तक बंद रहेगा। इंटरनेट बंद होने का कारन पिछले साल हुए साम्प्रदायिक तनाव के बाद प्रशाशन ने पहले ही सचेत होकर इस वर्ष इंटरनेट बंद की घोषणा की है।
जिला कमिश्नर के दिए गए ऑर्डर से इंटरनेट बंद रखा जायेगा। इन ऑर्डर के तहत इंटरनेट सुविधाएं सोमवार तक बहाल कर दी जाएगी।