भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रियों के लिए एक नयी योजना की घोषणा की है, जिसके जरिये यात्री सीधे भीम/युपीआई ऐप के जरिये रेल की टिकेट बुक कर सकते हैं। रेलवे ने 1 दिसम्बर से इस योजना की घोषणा की है। दरअसल इससे पहले भी रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर इस योजना के जरिये टिकेट बुक की जा सकती थी।
इसके अलावा एक मुख्य जानकारी यह है कि रेलवे ने यह घोषणा की है कि इस ऐप से भुगतान करने वाले लोगों में से रोजाना 5 व्यक्तियों को चुना जाएगा और उनका टिकट पूरी तरह से मुफ्त होगा।
भीम ऐप से टिकेट बुकिंग की मुख्य जानकारी
- रेलवे के मुताबिक इस ऐप के जरिये आप पीआरएस और युटीएस काउंटर पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
- यदि आप इस योजना के जरिये टिकट बुकिंग करते हैं, तो आपको तीन महीने के लिए कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा।
- जैसे ही आप इस ऐप में अपनी यात्रा की जानकारी डालते हैं, तो आपको अपनी यात्रा के किराए की जानकारी इसी के जरिये मिल जायेगी।
- यदि आप भीम या युपीआई के जरिये भुगतान करते हैं, तो काउंटर पर मौजूद व्यक्ति आपका वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बताने को कहेगा, जो आपको देना होगा।
- रेलवे काउंटर पर मौजूद व्यक्ति आपका पेमेंट एड्रेस पाकर आपका भुगतान करेगा।
- जैसी ही आपकी टिकट बुक होती है, आपको अपने फोन में इसकी जानकारी मिल जायेगी। आपको हालाँकि अपने फोन में इस भुगतान के लिए आज्ञा देनी होगी, जिसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।
- टिकट बुक होने पर काउंटर पर मौजूद व्यक्ति आपका टिकट छापकर आपको दे देगा।
- इस ऐप के जरिये भुगतान करने पर विशेष बात यह है कि पहला तो यह पूरी तरह से डिजिटल होगा और दूसरा यह कि आपको अपनी बैंक से सम्बंधित जानकारी किसी को नहीं देनी होगी।