भारत आज 69वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी पूरी तरह से कर चुका है। इस बार का गणतंत्र दिवस भारत के लिए बेहद ऐतिहासिक होने वाला है। क्योंकि भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर आसियान देशों के प्रमुख मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसका न्यौता खुद पीएम मोदी ने दिया था। गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य 10 बिन्दुओं को जानिए-
- गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके मंत्रियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता व बड़े अधिकारी समारोह में मौजूद रहेंगे। समारोह के लिए करीब 100 फुट चौड़ा स्टेज तैयार किया गया है।
- आसियान नेता सबसे पहले राष्ट्रपति भवन जाएंगे जहां से राष्ट्र प्रमुखों व उनकी पत्नियों को विशेष कार लेकर रवाना होगी और करीब 9.35 बजे रायसीना हिल पहुंचेगी। प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले ब्रुनेई के प्रधानमंत्री पहुंचेंगे और अंत में थाई किंग पहुंचेगे।
- परेड समारोह इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति से शुरू होगा। पीएम मोदी यहां पर सबसे पहले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद राष्ट्रगान बजेगा और 21 बंदूकों की सलामी दी जाएगी। बाद में परेड शुरू होने पर राष्ट्रपति सलामी लेंगे।
- परेड में भारत की सेना शक्ति प्रदर्शन करेगी और परंपराओं के अनुसार अपनी उपलब्धियों को दर्शाएगी। आसियान देशों के साथ भारत के ऐतिहासिक, सभ्यतावादी, शैक्षणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी परेड में प्रदर्शित किया जाएगा।
- परेड में सीमा भवानी ग्रुप द्वारा सीमा सुरक्षा बल या बीएसएफ से 113 महिलाओं का समूह मोटरसाइकिलों पर खतरनाक स्टंट दिखाते हुए नजर आएगी। मोटरसाइकिल पर पहली बार महिला दल द्वारा इस तरह का प्रदर्शन किया जाएगा।
- भारत की थल, जल व वायु सेना की ताकतों को आसियान देशों के सम्मुख प्रदर्शित किया जाएगा। टी -90 टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम और आकाश हथियार प्रणाली, तेजस व अन्य हथियारों को प्रदर्शित किया जाएगा।
- 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों, केन्द्रीय मंत्रालयों, विभागों और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा देश के विभिन्न ऐतिहासिक, कला और सांस्कृतिक विरासत की झांकियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
- परेड के भव्य समापन के अवसर पर वायु सेना की ओर से सी -130 जे सुपर हरक्यूलिस, सी -17 ग्लोबमास्टर, एसयू -30 एमकेआई, एलसीए तेजस विमानों के द्वारा आकाश में विभिन्न तरह के प्रदर्शन किए जाएंगे।
- गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस व केन्द्रीय सुरक्षा बलों से लगभग 60,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। आसियान देशों के प्रमुखों के लिए सुरक्षा के लिए कडे इंतजाम किए गए है।
- गणतंत्र दिवस के अवसर पर विदेशी मेहमानों के आने-जाने की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 10.35 बजे से रात 12.15 बजे तक कोई भी व्यावसायिक उडाने नहीं उतरेगी।