Wed. Jan 22nd, 2025
    चीफ सिलेक्टर, प्रसाद

    भारत के 5 जनवरी से 24 फरवरी के मध्य होने जा रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के विषय में बोलते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड़ (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एम के प्रसाद ने कहा है कि भारत के पास आगामी दौरे के लिए अभी तक की सबसे बेहतर गेंदबाज़ी है। भारत के पास सभी ऐसे गेंदबाज़ है जो अपनी-अपनी कला में निपुण है। उन्होनें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया के पांच तेज गेंदबाजों के आक्रमण को लाजवाब बताया है क्योंकि प्रत्येक गेंदबाज में कुछ अलग तरह की गेंद डालने की काबिलियत है।

    आपको बता दें इन पांच गेंदबाजों के अटैक में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जो अपनी गेंदबाज़ी में महारत रखते है जिसका नमूना हमने हाल-फिलहाल में श्रीलंका के साथ हुई श्रृंखला के दौरान देखा।

    एक नीजि न्यूज़ एजेंसी को अपना ब्यान देते हुए चीफ सिलेक्टर ने कहा कि “मैं विरोधी टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण पर कुछ कह नहीं सकता लेकिन आप हमारे नजरिए से देखो तो यह (भारतीय गेंदबाज़ी) दक्षिण अफ्रीका दौरा करने वाला बेस्ट में से एक गेंदबाजी आक्रमण है”।
    उन्होनें आगे कहा कि “तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और मोहम्मद शमी भले ही 140 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हों लेकिन वह तब भी गेंद को हवा में हिला सकते हैं, हमारे पास भुवनेश्वर कुमार भी हैं, जो गेंद को हर दिशा में स्विंग करा सकता है”।