Sat. Jan 11th, 2025
    भारत पाकिस्तान अमेरिका

    भारत व पाकिस्तान के बीच रिश्ते कैसे है, इसे सब काफी अच्छी तरह से जानते है। पाक की तरफ से भारत में आए दिन घुसपैठ व फायरिंग की जाती है। भारत-पाक के बीच में तनाव का स्तर काफी ज्यादा है।

    हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका गुपचुप तरीके से भारत व पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को कम करना चाहता है।

    अमेरिका का मकसद शांति से भारत-पाक के बीच में संवाद को फिर से शुरू करना करवाना है। जिससे दोनों देशों के बीच में तनाव कम हो सके। इसके पीछे अमेरिका का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करके अफगानिस्तान मामले पर इनका रूख अधिक बनाना है।

    अफगानिस्तान मुद्दे पर साथ लाने की कोशिश

    अमेरिका चाहता है कि भारत-पाक लड़ाई को कम करके अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में मदद करे। तनाव कम करने के लिए पाक से संवाद शुरू करने को लेकर दबाव डाला जा रहा है।

    दोनों देशों के बीच शांति कायम स्थापित करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भारत व पाक के नेतृत्वों से इस मुद्दे को उठाया था। इस पर ही अब अमेरिकी विदेश मंत्री पाक पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए कह रहे है कि वो इस्लामाबाद व नई दिल्ली के बीच विवाद को खत्म करवाना चाहते है।

    ऐसा लग रहा है कि टिलरसन की कोशिशें असर भी दिखा रही है। क्योंकि कश्मीर में इन दिनों हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आई है। वहीं पाकिस्तान ने जेल में बंद कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी से मिलने की भी अनुमति दी है। इसके पीछे अमेरिका का दबाव माना जा रहा है ताकि भारत-पाक के बीच संवाद को फिर से शुरू करके रिश्तों को सामान्य किया जा सके।

    लेकिन पाक अधिकारियों का कहना है कि उसने जाधव को उनकी पत्नी से मिलने की अनुमति का आदेश सिर्फ मानवीय आधार पर दिया है। तनाव कम करने के लिए ट्रम्प प्रशासन लगातार गुपचुप तरीके से कोशिश कर रहा है।