भारत की महिला टी 20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के लिए एकदिवसीय कप्तान मिताली राज को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का निर्णय लिया। कौर ने कहा कि टीम प्रिया पुनिया जैसे युवाओं को विदेशी परिस्थितियों में खेलने का मौका दे रही है क्योंकि अगली कुछ टी 20 सीरीज घर में वापस खेली जाएंगी।
कौर ने पहले टी-20 मैच में मिली हार के बाद कहा, ” हम युवा लड़कियो को टीम में खेलने का मौका देना चाहते है। हमारे पास बस विदेशी परस्थितियों में खेलने के लिए 3 मैच है और उसके बाद हमें अपनी घेरलू परस्थितियों में ही मैच खेलने है। यही एक कारण है कि हम युवा खिलाड़ियो को मौका देना चाहते है।”
It is time for the first T20I and Priya Punia makes her India debut. @ImHarmanpreet wins the toss and opts to bowl first #NZvIND pic.twitter.com/c4368AvRPu
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 6, 2019
राज, जिन्होने हाल ही में अपने 200 एकदिवसीय मैच पूरे किये है, वह टी-20 विश्वकप के बाद से ही टी-20 टीम से बाहर है और उन्हें उस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी प्लेइंग-11 में जगह नही दी गई थी। हालांकि, इस मैच में टीम के एक वक्त 12 ओवर में 112/1 था लेकिन टीम को फिर भी 23 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत की टी-20 कप्तान ने कहा, ” गेंदबाजो ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी थी। हम उन्हें 159 रन पर रोकने में कामयाब हुए। लेकिन बल्लेबाजी में हम आखिरी के 10 ओवर अच्छी बल्लेबाजी नही कर पाए।”
शुक्रवार को दूसरे टी 20 मैच से पहले उन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है, हरमनप्रीत ने कहा, “हमें अंतिम 10 ओवरों में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। यह वह क्षेत्र है जिससे हम हमेशा जूझ रहे हैं। हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो पारी खत्म करते समय हमें अच्छा स्ट्राइक रेट दे सके।”
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, जिन्होंने 38 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली और पारी के दौरान उन्होने अपने शार्ट सलेक्शन में खास ध्यान दिया।